रिषभ शर्मा व रोशनी कश्यप की लवस्टोरी फिल्म ‘एक नराधम’. निर्मात्री प्रीति शर्मा की रोमांटिक फिल्म ‘एक नराधम’ (Ek Naradham) की शूटिंग पूरी हुई.
हर दौर में ज्यादातर रोमांटिक फॅमिली ड्रामा ही सबसे ज्यादा हिट रहा है, शायद इसीलिए निर्मात्री प्रीति शर्मा अपनी पहली लवस्टोरी फिल्म ‘एक नराधम’ (Ek Naradham) को बड़ी मेहनत और लगन से बना रही है.
इसकी शूटिंग खानवेल रिसोर्ट,सिलवासा में अभी पूरा किया और पोस्ट प्रोडक्शन शुरू हो रहा है। यह फिल्म आर आर मीडिया के बैनर तले बन रही और इसके निर्देशक अजय बी साहा है।
इस फिल्म के निर्देशक अजय ने इससे पहले फ़िल्म’अपना हक़’ व शॉर्ट फ़िल्म,प्यार के लिए’ का निर्देशन कर चुके है और उनकी आनेवाली फ़िल्म,’मेरा साथी मेरा प्यार’ और अब फ़िल्म,’एक नराधम’का निर्देशन कर रहे है।
फिल्म के मुख्य अभिनेता रिषभ शर्मा (Rishabh Sharma) है जोकि बतौर चाईल्ड आर्टिस्ट फिल्म, ‘वीर’,’आओ विश करे’ और धारावाहिक ‘मिसेस तेंदुलकर’,’जय जय जय बजरंगबली’ जैसे कई हिट फिल्मों में व धारावाहिकों में काम कर चुके है और देश व दुनिया में नाम कर चुके है और अब बतौर हीरो इनकी यह पहली फिल्म है.
Film के बारे में रिषभ शर्मा कहते है,” मैं इसमें राहुल का कैरेक्टर कर रहा हूँ, जोकि बहुत बड़े बिज़नेसमैन का बेटा है और उसको अपने ऑफिस में काम करनेवाली लड़की डॉली (रोशनी कश्यप) से प्यार हो जाता है। इस तरह कहानी आगे बढ़ती है। यह मेरी बतौर हीरो पहली फिल्म उम्मीद करता हूँ कि पहले की तरह ही इसमें भी लोगों का प्यार मिलेगा।”
फिल्म ‘आर आर मीडिया’ के बैनर तले बन रही है। फिल्म का निर्माण प्रीति शर्मा कर रही है। निर्देशक अजय बी साहा है। फिल्म की सहनिर्मात्री फरीदा शादरीवाला हैं। छायांकन कमल का,कथा पटकथा व संवाद रमेश हरीशंकर तिवारी,संगीत बाबा जागीरदार का है। इस फिल्म में मुख्य कलाकार रिषभ शर्मा, रोशन कश्यप,संजीव बावरा व अन्य है।
Also Read: भोजपुरी फ़िल्म ‘शोला शबनम-2’की शूटिंग उत्तरप्रदेश के बस्ती शहर में अगस्त में शुरू होगी
Latest News and updates, Follow and connect with us on Facebook, Twitter, and Linkedin.
Get the latest updates directly on your mobile, save and send a message at +91-9899909957 on Whatsapp to start.