Times24-TV-Logo-Main

IND vs ENG: इंग्लैंड से मिली करारी हार के बाद रोत हुए नजर आए Rohit Sharma, बटलर और हेल्स को लेकर दिया ये बड़ा बयान

IND vs ENG: इंग्लैंड से मिली करारी हार के बाद रोत हुए नजर आए Rohit Sharma, बटलर और हेल्स को लेकर दिया ये बड़ा बयान

T20 World Cup 2022 IND vs ENG:भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में करारी हार का समना करना पड़ा है. जिसके बाद क्रिकेट के फैंस काफी निराश हुए. वहीं, टीम के खिलाड़ी भी मायूस नजर आए. इस बीच कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वह काफी भावुक दिखाई दे रहे हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के आखों से आंसू भी निकलते दिखाई दे रहे हैं.

मायूस और भावुक हुए रोहित शर्मा

दरअसल दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से बुरी मात दी. जिसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पूरी तरह मायूस और भावुक नजर आए. हार के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अकेले और गुमशुदा बैठे नजर आए. इस दौरान वह अपने हाथों से आंसू भी पोछते हुए नजर आए. हालांकि इस बीच टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें सांत्वना देकर उनका हौसला बढ़ाया. रोहित का यह भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसपर फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

मैच के बाद रोहित शर्मा का बयान

ROHIT SHARMA

मैच हारने के बाद मैच प्रेजेंटेशन में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम को लेकर बड़ा बयान दिया. रोहित ने कहा कि- ” हमने आज जैसा प्रदर्शन किया है. यह बहुत निराशाजनक है. मुझे लगा कि हमने अभी भी उस स्कोर को पाने के लिए पिछले छोर पर बहुत अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन हम गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ नहीं रहे. यह निश्चित रूप से ऐसा विकेट नहीं था कि कोई टीम आसानी से चेज कर सके. लेकिन इंग्लैंड ने आसानी के साथ इसे 16 ओवर में ही चेज कर लिया”

हेल्स और बटलर के लिए कही ये बात

जोस बटलर एलेक्स हेल्स

मैच के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, “जिस तरह से हमने गेंदबाजी से शुरुआत की वह सही नहीं थी. मैच से पहले हम थोड़े नर्वस थे, लेकिन आपको इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाजों को भी श्रेय देना होगा. उन्होंने वास्तव में अच्छा खेल दिखाया. जब भुवी ने पहला ओवर फेंका तो गेंद स्विंग हुआ, लेकिन सही क्षेत्रों से स्विंग नहीं मिली.” रोहित ने कहा कि हम इंग्लैंड को छोटी बाउंड्रियों से स्कोर को रोकना चाहते थे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हेल्स और बटलर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों को सांस लेने तक का मौका नहीं दिया.

गौरतलब है कि सेमीफाइनल में भारत (IND vs ENG) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 168 रन ही बनाए थे. जिसे इंग्लैंड ने बिना को विकेट खोए 16 ओवर में 170 रन बनाकर वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना लिया. इसके साथ ही भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड का सफर भी खत्म हो गया.

ये भी पढ़ें- Today Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल का नया दाम हुआ जारी, जानिए आपके शहर में क्या है एक लीटर पेट्रोल की नई कीमत?

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *