Times24-TV-Logo-Main

आईपीएल नीलामी में इन 2 विदेशी खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगाएगी RCB, जो दिला सकते है बैंगलोर का उसका पहला खिताब

आईपीएल नीलामी में इन 2 विदेशी खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगाएगी RCB, जो दिला सकते है बैंगलोर का उसका पहला खिताब

IPL Auction 2023: आईपीएल मिनी ऑक्शन के लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी कमर पूरी तरह से कस ली है. आगामी 23 दिसंबर को कोच्चि में आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन होना है. जिसमें शॉर्ट लिस्ट हुए कुल 405 खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई जाएगी. इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) इस बार एक खास रणनीति के साथ ऑक्शन के मैदान पर दिखाई दे सकती है. टीम ने अभी तक एक भी खिताब अपने नाम नहीं किया है.

इस बार आरसीबी (RCB) की टीम पहली ट्रॉफी की उम्मीद में कुछ खास रणनीतियां अपनाएगी. हर बार बल्लेबाज़ी में मज़बूत दिखाई देने वाली टीम, गेंदबाज़ी में मात खा जाती है. इस बार टीम ने मिनी ऑक्शन से पहले सिर्फ पांच खिलाड़ियों को ही रिलीज़ किया है. टीम को फिलहाल 9 खिलाड़ियों की दरकार है. इसमें 7 भारतीय और 2 विदेशी खिलाड़ी हैं.

मौजूदा समय में RCB की टीम

Royal Challengers Bangalore

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), शाहबाज अहमद, फिन एलेन, आकाश दीप, वानिंदु हसरंगा, जोश हेजलवुड, दिनेश कार्तिक, सिद्धार्थ कौल, विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, हर्षल पटेल, रजत पाटीदार, सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, डेविड विली.

इन खिलाड़ियों पर लगा सकती है बोली

Adil Rashid Wayne Parnell

आरसीबी (RCB) इस सीज़न गेंदबाज़ों पर ज़्यादा फोक्स करना चाहेगी. 23 दिसंबर को होने वाले मिनी ऑक्शन (IPL Auction 2023) के लिए आरसीबी (RCB) के पास 8.75 करोड़ रुपए की पर्स वैल्यू मौजूद है. टीम को इस रकम में 9 खिलाड़ी खरीदने हैं. इनमें दो विदेशी खिलाड़ियों में आरसीबी सबसे पहले अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ वेन पार्नेल को अपने खेमे में शामिल करने की ओर देखना चाहेगी. ऑक्शन के लिए पार्नेल की बेस प्राइज़ 75 लाख रुपए है. इसके अलावा टीम इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद को टीम में एक विकल्प के रूप में ज़रूर देखना चाहेगी. 2 करोड़ की बेस प्राइज़ वाले आदिल राशिद ने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाज़ी की थी.

आईपीएल की मजबूत टीमों में से एक है RCB

Royal Challengers Bangalore

गौरतलब है कि आरसीबी (RCB) टीम पहले से ही काफी मज़बूत दिखाई दे रही है. मिनी ऑक्शन में टीम ने किसी बड़े और अहम खिलाड़ी को रिलीज़ नहीं किया था. टीम में विराट कोहली और फिन ऐलन ओपनिंग ज़िम्मेदारी संभालने के लिए मौजूद हैं. इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में टीम के पास फाफ डु प्लेसिस, रजत पाटीदार, शाहबाज़ अहमद और फिनिशर के रूप में विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं.

टीम का गेंदबाज़ी डिपार्टमेंट हमेशा से ही दिक्कत बना है. हालांकि टीम में बतौर तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड मोहम्मद सिराज डेविड विली मौजूद हैं. ऐसे में पार्नेल टीम को मज़बूती प्रदान कर सकते हैं. वहीं स्पिनर्स में टीम के पास वानिंदु हसरंगा जैसा स्टार गेंदबाज़ पहले से ही मौजूद है. ऐसे में आदिल राशिद टीम स्पिन विभाग में मज़बूती प्रदान करने का काम करेंगे. ऐसे में आरसीबी (RCB) इन 2 विदेशी खिलाड़ियों को अपने खेमें में जरूर शामिल करना चाहेगी.

ये भी पढ़ें- Avatar The Way Of Water का बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन जारी, रिलीज के 5वें दिन किया इतने करोड़ का कारोबार

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *