Times24-TV-Logo-Main

Deepika Padukone के जन्मदिन पर मिला शानदार तोहफा, ‘Project K’ की टीम ने शेयर किया फिल्म का पहला पोस्ट, शाहरुख ने कही ये बात

Deepika Padukone के जन्मदिन पर मिला शानदार तोहफा, ‘Project K’ की टीम ने शेयर किया फिल्म का पहला पोस्ट, शाहरुख ने कही ये बात

Happy Birthday Deepika Padukone: बॉलीवुड की फेमस अदाकारा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का आज जन्मदिन है. इस खास मौके पर दीपिका को ‘प्रोजेक्ट के’ (Project K) टीम से एक विशेष उपहार मिला है. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अब वह पैन इंडिया एक्ट्रेस बनने के लिए तैयार हैं. इसके साथ ही फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ से भी एक्ट्रेस की पहली झलक भी देखने को मिली है.

पोस्टर में दीपिका का योद्धा लुक

बता दें कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के जन्मदिन पर ‘प्रोजेक्ट के’ (Project K) के मेकर्स ने एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है. प्रोजेक्ट के का ये पोस्टर काफी एट्रक्टिव दिखाई दे रहा है. पोस्टर में सिर्फ दीपिका की शेडो ही नजर आ रहा है. उनके फेस पूरी तरह से नहीं दिखाया गया है. पोस्टर पर ऊपर लिखा है, ‘अ होप इन द डार्क यानी अंधेरे में उम्मीद की एक रोशनी.’ एक्ट्रेस अपने इस पोस्टर में एक चट्टान पर खड़ी नजर आ रही हैं. उनका ये लुक काफी हद तक एक योद्धा जैसा प्रतित हो रहा है.

प्रभास के साथ काम करेंगी काम

‘प्रोजेक्ट के’ (Project K) का यह पोस्टर किसी हॉलीवुड फिल्म के पोस्टर जैसे लग रहा है. साथ ही इसके नीचे लिखा है, हैपी बर्थडे दीपिका, टीम ‘प्रोजेक्ट के’. बता दें, इस फिल्म के अंदर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) पहली बार पैन इंडिया स्टार बाहुबली प्रभास के साथ काम करने जा रही हैं. प्रभास के अलावा इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं.

ये फिल्म एक साइंस फिक्शन फिल्म होने वाली है. जो नागा अश्विन के निर्देशन में बनेगी. बता दें कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) आज अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर आज उन्हें कई खास तोहफे मिले. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने दीपिका को बर्थडे विश कर करते हुए जहां उनका फिल्म ‘पठान’ से नया पोस्टर शेयर किया.

ये भी पढ़ें- Kanjhawala Case में 18 पुलिस की टीमें कर रही हैं जांच, पुलिस ने बताया हादसें में 5 नहीं 7 लोग शामिल

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *