Times24-TV-Logo-Main

Indian Citizen: देश का पहला नागरिक राष्ट्रपति, दूसरा नहीं तीसरे होते हैं प्रधानमंत्री, जानिए आपका नंबर क्या है?

Indian Citizen: देश का पहला नागरिक राष्ट्रपति, दूसरा नहीं तीसरे होते हैं प्रधानमंत्री, जानिए आपका नंबर क्या है?

President Election। Indian Citizen: देश में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम के बाद देश को नया राष्ट्रपति मिल जायेगा, यानी देश का पहला नागरिक अब द्रौपदी मूर्मू का होना तय है। जब भी राष्ट्रपति की चर्चा होती है तो उन्हें देश का पहला नागरिक (first Indian Citizen) कह कर संबोधित किया जाता है लेकिन कभी इस बात पर जोर दिए हैं कि आपका नंबर कौन सा आता है। तो चलिए इस आर्टिकल के जरिए आज आपको हम बताएंगे की आपका नागरिक (Indian Citizen) के रुप में कौन सा नंबर आता है।

26 तरह की कैटेगरी में नागरिक (Indian Citizen) 

Indian Citizen: देश का पहला नागरिक राष्ट्रपति, तीसरे होते हैं प्रधानमंत्री

भारतीय संविधान के अनुसार, पद के मुताबिक 26 तरह की कैटेगरी बनाई गई है और उन्हें उसी के हिसाब से देश के सिटीजन (Indian Citizen) की लिस्ट में नंबर दिया गया है। इसे इस तरह समझ सकते हैं कि इस वक्त राष्ट्रपति देश का पहला नागरिक (First Indian Citizen) होता है, उसी तरह उपराष्ट्रपति देश का दूसरा (second Indian Citizen) जबकि प्रधानमंत्री तीसरे नंबर (third Indian Citizen) पर आता है। इसी तरह 26 दर्जे तक पदों के हिसाब से भारतीय नागरिक होने का नंबर बंटा हुआ है।

किस नंबर पर कौन (Indian Citizen) 

Indian Citizen: देश का पहला नागरिक राष्ट्रपति, तीसरे होते हैं प्रधानमंत्री

 

भारत का पहला नागरिक (first Indian Citizen) देश का राष्ट्रपति होता है। दूसरा नागरिक (Indian Citizen) उपराष्ट्रपति, तीसरा नागरिक प्रधानमंत्री (PM) होता है, चौथा नागरिक राज्यपाल (Governor) होता है, चाहे वह किसी भी राज्य का राज्यपाल हो। पांचवां नागरिक पूर्व राष्ट्रपति जबकि उप प्रधानमंत्री को भी पांचवां नागरिक ही माना जाता है‌। इसी तरह छठवां नागरिक मुख्य न्यायाधीश और लोकसभा के अध्यक्ष होते हैं। सातवें नागरिक की लिस्ट में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री, सभी राज्यों के सीएम, नीति आयोग के उपाध्यक्ष, पूर्व प्रधानमंत्री, लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष के नेता के अलावे भारत रत्न से सम्मानित व्यक्ति होते हैं। आठवें नागरिक के लिस्ट में इंडिया में मान्यता प्राप्त राजदूत आते हैं जबकि नौवें नागरिक के लिस्ट में सुप्रीम कोर्ट के जज, यूपीएससी के चेयरपर्सन के साथ-साथ चीफ इलेक्शन कमिश्नर और भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक होते हैं।

स्पीकर और हाईकोर्ट के चीफ जज की श्रेणी क्या है ?

Indian Citizen: देश का पहला नागरिक राष्ट्रपति, तीसरे होते हैं प्रधानमंत्री

संविधान के अनुसार, 10वें नंबर पर राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन, डिप्टी चीफ मिनिस्टर्स, लोकसभा के डिप्टी स्पीकर, नीति आयोग के सदस्य और राज्यों के मंत्री होते हैं। 11वें नागरिक अटॉर्नी जनरल, कैबिनेट सचिव,उपराज्यपाल 12वें नागरिक (Indian Citizen) की श्रेणी में पूर्ण जनरल या उसके समकक्ष रैंक वाले कर्मचारियों के चीफ। 13वें नंबर के नागरिक में राजदूत आते हैं खास तौर से वह राजदूत जिन्हें भारत में मान्यता प्राप्त है। 14वें नंबर के नागरिक राज्यों के चेयरमैन, विधानसभा के स्पीकर, हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस आते हैं।

दिल्ली के सीएम का नंबर क्या है?

Indian Citizen: देश का पहला नागरिक राष्ट्रपति, तीसरे होते हैं प्रधानमंत्री

केंद्र शासित सभी राज्यों के सीएम (CM) और कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister)  15वें नंबर के नागरिक (Indian Citizen) जबकि 16वें नंबर पर लेफ्टिनेंट जनरल या फिर उनके समकक्ष रैंक के अधिकारी होते हैं। 17वें नंबर के नागरिक में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष, अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय आयोग के अध्यक्ष, अनुसूचित जनजाति के राष्ट्रीय आयोग के अध्यक्ष ।वहीं राज्यों के कैबिनेट मंत्री, राज्य विधान मंडलों के सभापति और अध्यक्ष अपने संबंधित राज्यों के बाहर 18वें नंबर पर आते हैं। संघ शासित प्रदेशों के मुख्य आयुक्त, केंद्र शासित प्रदेशों में राज्यों के उपमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों में विधानसभा के उपाध्यक्ष और मेट्रोपॉलिटन परिषद दिल्ली के उपाध्यक्ष देश के 19वें नागरिक होते हैं। जबकि राज्य विधानसभा के चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन अपने संबंधित राज्यों से बाहर बीसवें स्थान की नागरिकता की श्रेणी में आते हैं।

आम नागरिक का कौन सा है नंबर

Indian Citizen: देश का पहला नागरिक राष्ट्रपति, तीसरे होते हैं प्रधानमंत्री

इस बात को जानकर आपको खासा हैरानी होगी की देश के सांसद(MP) टॉप-20 में शामिल नहीं है बल्कि इनका नंबर 21वां है। वहीं, राज्यों के डिप्टी मिनिस्टर्स (Dupty Ministers) को उनके संबंधित राज्यों के बाहर 22वां नागरिक माना जाता है। 23वें नागरिक वॉइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ, आर्मी कमांडर और उनके ही रैंक के बराबर के अधिकारी होते हैं। 24वां नागरिक उप राज्यपाल, 25वां नागरिक भारत सरकार (Government Of India) के अतिरिक्त सचिव और 26वें नागरिक भारत सरकार के संयुक्त सचिव और उसके समकक्ष रैंक के अधिकारी होते हैं। राष्ट्रपति, पीएम, राज्यपाल से लेकर जज के नागरिक होने के नंबर को जान उत्सुकता पढ़ गई होगी कि आप किस नंबर के नागरिक हैं। तो चलिए बता देते हैं कि देश के आम नागरिक की कोई स्पष्ट संख्या निर्धारित नहीं की गई है। इसलिए ऐसा माना जाता है कि आम नागरिक 27वें नंबर के नागरिक हो सकते हैं? लेकिन 27वें नंबर की श्रेणी की नागरिकता (Indian Citizen) का संविधान में कोई प्रावधान नहीं है।

ये भी पढ़ेः Monsoon Destinations। मानसून में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें, बारिश में छुट्टियां बिताने

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

author

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *