Times24-TV-Logo-Main

Shraddha Murder Case: पुलिस को मिली नार्को टेस्ट की परमिशन, आफताब ने वेबसीरीज देखकर किए थे श्रद्धा के 35 टुकड़े

Shraddha Murder Case: पुलिस को मिली नार्को टेस्ट की परमिशन, आफताब ने वेबसीरीज देखकर किए थे श्रद्धा के 35 टुकड़े

Shraddha Murder Case: दिल्ली में 6 महीने पहले हुए श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Murder Case) में सोमवार 14 नवंबर को दिल्ली पुलिस ने बड़ा खुलासा किया था. जिसमें पुलिस ने यह बताया था कि श्रद्धा के प्रेमी आफताब ने ही उसकी हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े कर उसे दिल्ली के जंगलो में फेंक दिया. फिलहाल आफताब पुलिस के गिरफ्त में है. जो पूछताछ के दौरान हर रोज नए खुलासे कर रहा है.

आफताब ने किए कई बड़े खुलासे

Shraddha Murder Case

पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान आफताब ने श्रद्धा हत्या से जुड़े कई दिल दहला देने वाले खुलासे किए हैं. आफताब ने बताया कि- वह अपनी गर्लफ्रेंड श्रद्धा की हत्या (Shraddha Murder Case) करने के बाद आरी से उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए. जिसके बाद उस टुकड़े को रखने के लिए आफताब ने एक नया फ्रिज भी लाया, जिसमें उसने शरीर के टुकड़े रखे. इसके साथ ही शव के बदबू से बचने के लिए वह रूम में अगरबत्ती सुलगाता था. इसके साथ ही वह कई केमिकल्स का इस्तेमाल भी करता था. सूत्रों के मुताबिक वह ऑर्थोबोरिक ऐसिड (बोरिक पाउडर), फॉर्मेल्डिहाइड और सल्फ्यूरिक ऐसिड खरीदकर लाया था.

दिल्ली पुलिस को मिली नार्को टेस्ट की परमिशन

वहीं, अब दिल्ली के साकेत कोर्ट ने भी दिल्ली पुलिस को आफताब का नार्को टेस्ट (Narco Test) कराने की इजाजत दे दी है. अब दिल्ली पुलिस जल्द ही हत्या के आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट कराएगी. दिल्ली पुलिस ने साकेत कोर्ट में नार्को टेस्ट की इजाजत के लिए अर्जी लगाई थी. मामले में आफताब लगातार जांच भटकाने की कोशिश कर रहा है. बता दें कि आफताब से पूछताछ के लिए मनोरोग विशेषज्ञ की मदद भी ली जा रही है. पुलिस को लगता है कि जिस तरह से उसने इस वारदात को अंजाम (Shraddha Murder Case) दिया है, उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. इसलिए पूछताछ के दौरान स्थिति को समझने के लिए एक मनोरोग विशेषज्ञ भी पुलिस की टीम के साथ होता है.

‘डेक्सटर’ सीरीज देखकर रची हत्या की कहानी

Shraddha Murder Case

दिल्ली पुलिस के मुताबिक आफताब ने यह सब एक अमेरिकन टीवी सीरीज ‘डेक्सटर’ के नक्शे-कदम पर किया है. दरअसल इस अमेरिकन सीरीज की कहानी में ‘डेक्सटर’ नाम का लड़का मुख्य भूमिका में है.जो 3 साल की उम्र में ही अनाथ हो जाता है. जिसके बाद एक मियानी पुलिस अफसर हैरी मॉर्गन उसे गोद ले लेता है. सीरीज में दिखाया गया है कि डेक्सटर ने बचपन में आरी से हुई अपनी मां की हत्या करते हुए देखा था. जिसे देखने के बाद यह घटना उसमें घर कर कई गई थी. ‘डेक्सटर’ क्रिमिनल्स की हत्या करने से पहले पूरी सावधानी बरतता है.

हत्या करते समय वह हाथों में ग्लव्स पहनता है. जिस कमरे में वह इस मर्डर को अंजाम देता है, उसे प्लास्टिक के जरिए पूरी तरह से कवर कर देता है. मर्डर करने के बाद लाशों के टुकड़े करने वह उन्हें अटलांटिक महासागर के गल्फ स्ट्रीम में फेंक देता है. रिपोर्ट्स की माने तो आफताब ने यह सब करने से पहले अमेरिकी क्राइम शो डेक्स्टर समेत कई अन्य क्राइम मूवीज और शोज भी देखे थे. जिसके बाद ही आफताब ने इतने शातिर तरीके से श्रद्धा का मर्डर (Shraddha Murder Case) किया था.

ये भी पढ़ें- चेन्नई सुपर किंग्स ने छोड़ा वेस्टइंडिज के दिग्गज ड्वेन ब्रावो का साथ, यहां देखिए चेन्नई के रिलीज और रिटेन किए गए पूरे खिलाड़ियों की लिस्ट

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *