Times24-TV-Logo-Main

PM Narendra Modi ने नौसेना के सीने उतारा गुलामी का निशान, शिवाजी महाराज से प्रेरित लहराएगा नेवी का नया ध्वज

PM Narendra Modi ने नौसेना के सीने उतारा गुलामी का निशान, शिवाजी महाराज से प्रेरित लहराएगा नेवी का नया ध्वज

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज केरल दौरे पर दूसरा और अंतिम दिन है. दौरे पर पीएम मोदी ने नौसेना के ध्‍वज के नए निशान का अनावरण किया है. इसके साथ ही भारतीय नौसेना को गुलामी के निशान से आजादी मिल गई है. बता दें कि नौसेना के नए ध्‍वज से क्रास के निशान को हटा दिया गया है.

इसके साथ ही नौसैनिक क्रेस्‍ट को फिर से झंडे में शामिल किया गया है. नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इस अवसर पर कहा कि-नौसेना ने आज गुलामी का एक निशान अपने सीने से उतार दिया है. इस दौरान उन्होंने स्वदेशी विमानवाहक INS विक्रांत (INS Vikrant) को भारतीय नौसेना को सौंप दिया. बता दें कि आज देर शाम तक पीएम केरल दौरे से वापस दिल्ली आ सकते हैं.

पीएम मोदी ने क्या कहा?

PM Narendra Modi

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने नौसेना के नए ध्वज का अनावरण करते हुए कहा कि, ‘भारत ने गुलामी के एक निशान को अपने सीने से उतार दिया है. आज से भारतीय नौसेना को एक नया ध्‍वज मिला है. अब तक नौसेना के ध्‍वज पर गुलामी का निशान था. लेकिन आज से छत्रपति शिवाजी महाराज से प्रेरित निशान नौसेना के ध्‍वज में लहराएगा. आज में नौसेना के जनक छत्रपति शिवाजी महाराज को नया ध्‍वज समर्पित करता हूं.’

ध्‍वज में पहले भी हो चुका है बदलाव

navy flag

आपको बता दें कि देश के आजाद होने के बाद से भारतीय सेना में ब्रिटिश औपनिवेशक झंडे और बैज का ही इस्‍तेमाल होता रहा. जिसमें जार्ज क्रास का निशान औपनिवेशिक अतीत को दर्शाता था. हालांकि समय-समय पर इसमें बदलाव होता गया. 26 जनवरी 1950 को ध्‍वज के पैटर्न में सिर्फ भारतीयकृत में बदलाव किया गया था. वहीं, 2001 में अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार के समय भी नौसेना के ध्वज में बदलाव हुआ था. वहीं, प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) ने इसे एक नया रुप दिया है.

ये भी पढ़ें- Eating Habits: क्या आप भी गलत तरीके से खाते में ये 5 फूड्स, आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है बुरा असर, जानें सही तरीका

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *