Kanjhawala Case: कंझावला कांड (Kanjhawala Case) को लेकर दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस ने हादसे से जुड़ी जानकारी को साझा करते हुए स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि- कंझावला केस में अभी तक के जांच में अंजलि के मर्डर के लिए कोई मोटिव सामने नहीं आया है. ऐसे में यहां पर हत्या का केस नहीं बन रहा है उन्होंने कहा कि हादसे में 5 नहीं बल्कि 7 आरोपी हैं. उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.
पुलिस की 18 टीमें कर रही हैं जांच
https://twitter.com/explore?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1610891366422425600%7Ctwgr%5E329293b81f29eef72e3f1f87b2aa981028b7021d%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fdainikkhabarlive.com%2Fdelhi-police-press-conference-regarding-kanjhawala-case%2F
दिल्ली पुलिस में स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) सागर प्रीत हुड्डा ने बताया की कंझावला हादसे (Kanjhawala Case) को सुलझाने के लिए पुलिस की कुल 18 टीमें जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि- गिरफ्तार आरोपियों में पहले दीपक ने कार चलाने की बात कही थी. लेकिन कार को अमित चला रहा था. इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है. इसके साथ ही इस हादसे में आशुतोष और अंकुश खन्ना नाम के दो और आरोपी भी हैं जिनके खिलाफ जल्द ही चार्जशीट दायर की जाएगी.
आरोपियों का होगा लाई डिटेक्टर टेस्ट
दिल्ली के कंझावला केस (Kanjhawala Case) को लेकर दिल्ली पुलिस जांच में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है. रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली पुलिस मामले में गिरफ्तार सभी पांच आरोपियों का लाई डिटेक्टर टेस्ट करा सकती है. जांच के तह तक जाने के लिए जल्द ही पुलिस की एक टीम कोर्ट से अनुमती लेने के लिए आवेदन करेगी. बता दें कि नए साल पर हुए कंझावला केस (Kanjhawala Case) पर गृहमंत्रालय भी अपनी नजर बनाया हुआ है. वहीं, मामले की निष्पक्षता से जांच हो इसके लिए स्पेशली सीपी शालिनी सिंह के नेतृत्व में एक टीम का भी गठन किया है.
गौरतलब है कि दिल्ली में नए साल की देर रात दिल्ली के कंझावला इलाके में हुए सड़क हादसे (Kanjhawala Case) में अंजलि की मौत हो गई थी. उस रात कार और स्कूटी की हुई आमने-सामने की टक्कर में स्कूटी चला रही अंजलि कार के नीचे फंस गई. वहीं, कार चला युवकों ने कार रोकने की बजाय आगे बढ़ गए. अंजलि कार में फंसकर करीब 13 किलोमीटर तक घसिटती रही. जिसमें उसकी दर्दनाक मौत हो गई.