PAK vs HK: पाकिस्तान और हांगकांग के बीच (PAK vs HK) के बीच एशिया कप 2022 के ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला शारजाह में खेला गया. जहां पाकिस्तान की टीम ने एकतरफा जीत हासिल करते हुए सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर लिया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 193 रनों का स्कोर खड़ा किया. वहीं, दूसरी पारी में 194 रनों का विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी हांगकांग की टीम महज 38 रनों पर ही ढेर हो गई.
रिजवान और फखर का अर्द्धशतक
शारजाह में खेले गए लीग मैच (PAK vs HK) के अंतिम मुकाबले में हांगकांग के कप्तान निजाकत खान टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. इस तरह पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान को कप्तान बाबर आजम के रुप में पहला झटका जल्द ही मिला. बाबर सिर्फ 8 गेंदों में 9 रन बनाकर एहसान खान का शिकार बने. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए फखर जमान और मोहम्मद रिजवान ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों के खिलाफ खूब रन बटोरे. फखर ने 41 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं, मैच के अंतिम ओवरों में रिजवान और खुशदिल ने बड़े शॉट खेलते हुए टीम के स्कोर को 193 रनों तक पहुंचाया.
सिंगल स्कोर पर आउट हुए सभी बल्लेबाज
हांगकांग को जीत के लिए 194 रनों का लक्ष्य मिला था. जिसके जवाब में बल्लेबाजी (PAK vs HK) करने आई हांगकांग की पूरी टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई. महज 10.4 ओवर में 38 रन बनाकर पूरी टीम ही ढेर हो गई. हांगकांग का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आकड़ा तक नहीं पार कर पाया. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान निजाकत खान ने (8) रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से शदाब खान सबसे सफल गेंदबाज रहे. जिन्होंने 2.4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए महज 8 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया. वहीं, मोहम्मद नवाज 3 नसीम शाह 2 और शाहनवाज दहनी को 1 सफलता हाथ लगी.
4 सिंतबर को फिर आमने-सामने होंगे भारत-पाक
हांगकांग के खिलाफ जीत हासिल करने के साथ ही पाकिस्तान (PAK vs HK) ने सुपर 4 में प्रवेश कर लिया है. इसके साथ ही सुपर 4 के अगले मुकाबले में 4 सिंतबर को भारत और पाक एक बार फिर मैदान पर आमने-सामने होंगे. एशिया कप 2022 में इन दोनों के बीच यह दूसरा मुकाबला होगा. लीग मैच के खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर मैच को अपने नाम किया था. ऐसे में दोनों देशों के सर्मथकों को एक बार फिर दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिलेगा. यदि सबकुछ ठीक रहा तो 11 सिंतबर को फाइनल में भी यही दोनों टीमें होंगी. क्योंकी ये दोनों टीमों अन्य टीमों के मुकाबले काफी मजबूत दिख रही हैं.
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।