Narendra Modi mother Heeraben hospitalized: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मां हीराबेन अस्पताल में भर्ती है. उन्हें सांस लेने में शिकायत आने के बाद कल मंगलवार की रात को अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में डॉक्टरों की एक विशेष टीम हीराबेन के स्वास्थ पर नजर बनाए हुए हैं. अस्पताल ने अपने जारी बुलेटिन हेल्थ में कहा है कि हीराबेन की सहेत स्थिर है.
पीएम मोदी अहमदाबाद के लिए रवाना
PM Modi's mother hospitalized#PMModi #Heeraben #TheDailyGuardianhttps://t.co/g69B7g1Dq7
— The Daily Guardian (@DailyGuardian1) December 28, 2022
मां हीराबेन के तबीयत की खबर सुनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए है. बता दें कि हिराबेन का इलाज अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती हैं. वहीं, इस बीच अस्पताल के बाहर काफी गहमागहमी मचा हुआ है. जिसे देखते हुए अहमदाबाद में नो ड्रोन फ्लाई जोन भी घोषित कर दिया गया है. बता दें कि 18 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मां हीराबेन 100 साल की हुई थी. इस मौके पर पीएम मोदी अपनी मां से मिलने गांधीनगर में स्थित उनके आवास पर गए थे.
छोटे भाई का हुआ है कार हादसा
बता दें कि 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी का कर्नाटक में एक्सीडेंट हो गया था. हादसे में 70 वर्षीय प्रह्लाद मोदी की ठुड्डी में चोट आई थी. इसके अलावा हादसे में उनके बेटे मेहुल मोदी (40), बहू जिंदल मोदी और उनके छह वर्षीय पोते मेनत मेहुल मोदी को भई हल्की चोटे आई थी. बता दें कि बांदीपुर से मैसूर जाते समय उनकी कार सड़क पर बने डिवाइडर से टकरा गई थी. हादसे में कार ड्राइवर को भी चोटिल हो गया था.
राहुल ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना
एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है।
मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है। मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 28, 2022
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मां हीराबेन (Heeraben) के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- “एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है. मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है. मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं.”