Times24-TV-Logo-Main

Mulayam Singh Yadav की सेहत में नहीं हो रहा कोई सुधार, अखिलेश यादव को देखते ही फूट-फूटकर रोने लगे सपा कार्यकर्ता

Mulayam Singh Yadav की सेहत में नहीं हो रहा कोई सुधार, अखिलेश यादव को देखते ही फूट-फूटकर रोने लगे सपा कार्यकर्ता

Mulayam Singh Yadav Health Update: पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का इलाज गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में चल रहा है. अस्पताल में अभी उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. उन्हें डॉक्टरों की विशेष निगरानी में आईसीयू में रखा गया है. इस बीच अस्पताल के बाहर काफी संख्या में सपा कार्यकर्ता एकत्रित होकर उनके जल्द ही ठीक होने की कामना कर रहे हैं.

अखिलेश को देख रोने लगे कार्यकर्ता

मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) से मिलने के लिए अखिलेश यादव गुरुवार को गुरुग्राम अस्पताल पहुंचे. इस बीच अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को देखते ही अस्पताल के बाहर मौजूद सपा कार्यकर्ता फूट-फूटकर रोने लगते हैं. जिसके बाद अखिलेश ने कार्यकर्ताओं चुप कराया और उनसे बात की. इसके बाद वह अस्पताल के अंदर रवाना होने के लिए बढ़ गए. बता दें कि मुलायम सिंह के तबीयत की खबर सुनकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें जल्द ही स्वस्थ्य होने के लिए जगह-जगह हवन भी करा रहे हैं.

मुलायम सिंह की हालत में सुधार नहीं

Mulayam Singh Yadav

बता दें कि मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को पिछले सप्ताह 2 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद उन्हें डॉक्टर ने शुरु में डॉयलिसस पर रखा. जिसके कुछ देर बाद उन्हें डॉक्टरों ने आईसीयू में रखा. जहां 5 विशेष डॉक्टरों की टीम उनकी लगातार देखभाल कर रही है. उनकी हालत में ज्यादा सुधार होते हुए नहीं दिखाई दे रहा है. अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया कि मुलायम सिंह को जीवन रक्षक दवाओं पर रखा गया है और विशेषज्ञों की एक टीम आईसीयू में उनकी देख-रेख कर रही है.

मुलायम की सुध लेने पहुंचे तेजस्वी और लालू

बता दें कि अस्पताल में भर्ती मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की सुध लेने के लिए तमाम लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं. कल बुधवार को बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव के साथ अस्पताल पहुंचे थे. बता दें कि राजनीतिक संबंध के साथ ही लालू और मुलायम आपस में समधी भी है. इसके अलावा इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से फोन पर बातचीत कर मुलायम का हाल चाल जाना था.

ये भी पढ़ें- Firing in Mexico: अमेरिका के मैक्सिको शहर में भारी गोलीबारी, 7 पुलिसकर्मियों के साथ ही 18 आम नागरिकों की मौत

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *