Argument between Mamta Banerjee and BSF officers: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ईस्टर्न जोनल काउंसिल की बैठक जारी है. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर रहे हैं. इस बैठक में पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा और सिक्किम के मुख्यमंत्रियों या उनके प्रतिनिधि भी शामिल हुए हैं. बैठक में बीएसएफ के अधिकारी भी मौजूद हैं. बैठक में सीमा सुरक्षा के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) और बीएसएफ के अधिकारियों के बीच बहस हो गई.
ममता और बीएसएफ अधिकारियों में बहस
ईस्टर्न जोनल काउंसिल की मीटिंग में अमित शाह के सामने ममता बनर्जी की BSF से बहस, कहा- फोर्स के पास ज्यादा ताकत, इससे लोग परेशान हो रहे; ममता BSF को बॉर्डर के 50 किमी अंदर तक कार्रवाई के अधिकार देने से नाराज #mamatabanerjee #amitshah #easternzonalcounsilmeeting #westbengal pic.twitter.com/ELvK3HRYl5
— Neeraj Shrivastava نیرج سریواستو नीरज श्रीवास्तव (@NeerShrivastava) December 17, 2022
केंद्रीय गृह मंत्री की उपस्थिति में ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) और बीएसएफ अधिकारियों के बीच इसी मुद्दे को लेकर बहस हो गई. ईस्टर्न जोन में आने वाले राज्यों में सिर्फ बंगाल ही ऐसा राज्य है जिसकी सीमा बांग्लादेश से मिलती है. बांग्लादेश की ओर से पश्चिम बंगाल में बड़े स्तर पर घुसपैठ होता है. केंद्र सरकार की ओर से घुसपैठ को रोकने के लिए बीएसएफ के दायरे को 15 किमी. से 50 किमी. तक कर दिया है. इससे बीएसएफ के पास ज्यादा पावर मिल जाती है. सीएम ममता को इसी बात से आपत्ति है.
केंद्र सरकार पर पैसे नहीं देने का लगाया आरोप
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में पूर्वी क्षेत्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक कोलकाता में शुरू हुई है.दो घंटे चलने वाली इस बैठक में ममता बनर्जी, हेमंत सोरेन, तेजस्वी यादव सहित ओडिशा के दो मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं.@MamataOfficial @AmitShah #politicians pic.twitter.com/Iz6MOVFGA9
— TV27NEWS@CG (@tv27cg) December 17, 2022
बैठक में ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने गृहमंत्री के सामने बीएसएफ पर ज्यादती करने का आरोप लगाया, तो बीएसएफ के अधिकारियों ने राज्य सरकार पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया. इस बैठक में जीएसटी के फंड को लेकर भी मुख्यमंत्री ममता ने अमित शाह से शिकायत की. मुख्यमंत्री ममता की ओर से केंद्र पर आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार समय पर पैसा नहीं दिया जाता है, जिससे राज्य सरकार को अपना काम करने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है.
शुक्रवार को कोलकाता पहुंचे थे अमित शाह
कोलकाता पहुंचे अमित शाह, आज ममता बनर्जी, तेजस्वी, हेमंत, नवीन पटनायक के साथ करेंगे अहम बैठक#AmitShah #Mamatabanerjeehttps://t.co/FnAITalw4x
— Patrika Hindi News (@PatrikaNews) December 17, 2022
इस बैठक में सुरक्षा, अंतर्राज्यीय व्यापार, भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी और ‘कनेक्टिविटी’ के मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक में हिस्सा लेने के लिए अमित शाह शुक्रवार (16 दिसंबर) की शाम कोलकाता पहुंचे थे. इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी और राज्य के मंत्री सुजीत बोस ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया था. वहीं, आज हुई बैठक में ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने अमित शाह के साथ 10 मिनट तक बातचीत की.
ये भी पढ़ें- चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए आई बहुत बड़ी खुश खबरी, IPL 2023 में होने जा रही है Suresh Raina की वापसी