LPG Cylinder Price Hike। पहले से ही महंगाई की मार झेल रही जनता को एक झटका लगा है। गैस कंपनियों ने इस बार घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के कीमतों (LPG Cylinder Price Hike) में भारी बढ़ोतरी की है। 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के लिए 50 रुपये ज्यादा का भुगतान करना होगा। दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1003 से बढ़ कर 1053 रुपये होगी। नए दाम आज से ही प्रभावी हैं।
पांच किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर में भी बढ़ोतरी
14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर ही नहीं बल्कि पांच किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में भी बढ़ोतरी (LPG Cylinder Price Hike) की गई है। पांच किलो वाले सिलेंडर की कीमत में 18 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 8.50 रुपये की कमी आई है। अभी कुछ दिनों पहले ही तेल वितरण कंपनियों ने कॉमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में इजाफा (LPG Cylinder Price Hike) किया था। इसके बाद अब बुधवार की सुबह को घरेलू सिलेंडरों की कीमतों में भी बढ़ोतरी कर दी।
कॉमर्शियल सिलेंडर के घटे दाम
गौरतलब है कि इस महीने में पहली बार घरेलू सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी (LPG Cylinder Price Hike) की गई है जबकि कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में कमी की गई है। बुधवार को कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 9 रुपये की कटौती की गई है। दिल्ली में एक 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब 2,012 रुपये हो गई है। गैस सिलेंडरों की नई दिल्ली में 6 जुलाई 2022 से लागू हो चुकी हैं।
महानगरों में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत
अलग-अलग शहरों में घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) की बदली हुई कीमत (LPG Cylinder Price Hike) इस प्रकार है।
दिल्ली- 1,053 रुपये प्रति सिलेंडर
मुंबई- 1,052 रुपये प्रति सिलेंडर
कोलकाता- 1,079 रुपये प्रति सिलेंडर
चेन्नई- 1,068 रुपये प्रति सिलेंडर
ये भी पढ़ेः Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी राहत, जानें दिल्ली-मुंबई से लेकर चेन्नई
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।