Times24-TV-Logo-Main

LPG Cylinder Price: एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती, 198 रुपए हुआ सस्ता, जानिए अपने यहां का दाम

LPG Cylinder Price:  एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती, 198 रुपए हुआ सस्ता, जानिए अपने यहां का दाम

महंगाई ने आम लोगों से लेकर व्यवसाय में जुटे लोगों की कमर तोड़ रखी है। सरकार ने महंगाई से आम आदमी को कुछ राहत दी है। देश में एक जुलाई से कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commerical LPG Cylinder) की कीमतों में भारी कटौती की है। 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत (LPG Cylinder Price) आज से दिल्ली में 198 रुपये घट गई है।

लगातार दूसरे महीने घटी कीमत

LPG Cylinder Price: एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती

इस तरह राजधानी दिल्ली में 2,219 रुपये कीमत 2,219 रुपये से घटकर 2021 रुपये रह गई है। कीमतों में पिछले एक महीने में दूसरी बार गिरावट आई है। इससे पहले एक जून को 135 रुपये कीमत घटी थी। हालांकि, 14.2 किलोग्राम के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत (LPG Cylinder Price) में फिलहाल कोई बदलाव नहीं हुआ है।

मुंबई में 190.50 रुपये घटा दाम

इंडियन ऑयल सहित देश के कई पेट्रोलियम कंपनियों ने कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में यह कटौती की है। इंडेन की तरफ से एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी कर दिए गए हैं। इस तरह कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत(LPG Cylinder Price) कोलकाता में 182 रुपये, आर्थिक राजधानी मुबई में 190.50 रुपये जबकि महानगर चेन्नई में 187 रुपये घटी है। आइए जानते हैं कि देश के प्रमुख शहरों में आज से वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर किस रेट पर मिलेगा।

विभिन्न शहरों में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत


दिल्ली- 2021 रुपये, चंडीगढ़- 2040, लखनऊ- 2130.50, आगरा- 2070.50,लद्दाख- 2606.50, डिब्रूगढ़- 2083.50, पटना- 2272, अंडमान निकोबार- 2442, विशाखापट्टनम में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2087.50 रुपये हैं।

हालांकि, घरेलू उपयोग आने वाले 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत (LPG Cylinder Price) में फिलहाल कोई बदलाव नहीं हुआ है। देखिए विभिन्न शहरों में घरेलू सिलेंडर की कीमत।

दिल्ली- 1003 रुपये, मुंबई- 1,003 रुपये, कोलकाता- 1029 रुपये, चेन्नई- 1019 रुपये, लखनऊ- 1041 रुपये, जयपुर- 1007 रुपये, पटना- 1093 रुपये, इंदौर- 1031 रुपये, अहमदाबाद- 1010 रुपये, भोपाल- 1009 रुपये, आगरा- 1016 रुपये हैं।

ये भी पढ़ेः अगर आपके पास भी है ये डिग्री तो बिना परीक्षा के ही पाएं Coal India

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

author

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *