Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इस समय महाराष्ट्र में है. सोमवार की रात कांग्रेस ने तेलंगाना में अपनी यात्रा को समाप्त करते हुए महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में प्रवेश की. हालांकि भारत जोड़ो यात्रा का माहौल उस समय गमगीन हो गया, जब यात्रा के दौरान कांग्रेस सेवा दल के महासचिव कृष्णकांत पांडे (Krishnakant Pandey) की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई. इस बात की सूचना प्राप्त होने के बाद पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई है. यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी ने कृष्णकांत पांडे (Krishnakant Pandey) के निधन पर दुख जताते हुए शोक व्यक्त किया.
राहुल गांधी ने दी अंतिम विदाई
कांग्रेस सेवा दल के महासचिव, कृष्णकांत पांडे जी का निधन पूरे कांग्रेस परिवार के लिए बहुत दुःखद है। उनके प्रियजनों को मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।
आज, यात्रा के दौरान अंतिम समय में उन्होंने हाथों में तिरंगा थामा था। देश के लिए उनका समर्पण हमें सदा प्रेरणा देता रहेगा। pic.twitter.com/VvC1O5ZJfh
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 8, 2022
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि- ”कांग्रेस सेवा दल के महासचिव, कृष्णकांत पांडे जी का निधन पूरे कांग्रेस परिवार के लिए बहुत दुःखद है. उनके प्रियजनों को मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. आज, यात्रा के दौरान अंतिम समय में उन्होंने हाथों में तिरंगा थामा था. देश के लिए उनका समर्पण हमें सदा प्रेरणा देता रहेगा.” बता दें कि राहुल गांधी ने कृष्णकांत पांडे (Krishnakant Pandey) को महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के यात्रा पड़ाव स्थल पर उन्हें अंतिम विदाई दी.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी जताया शोक
भारत जोड़ो यात्रा के 62वें दिन, सुबह की यात्रा के दौरान सेवा दल के महासचिव कृष्ण कुमार पाण्डेय राष्ट्रीय ध्वज थामे हुए मेरे और @digvijaya_28 के साथ चल रहे थे। कुछ मिनटों के बाद, जैसा कि आम तौर पर होता है, उन्होंने एक सहयोगी को झंडा सौंप दिया और पीछे चले गए। इसके बाद वह गिर पड़े… pic.twitter.com/zmpvGzxoA1
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) November 8, 2022
वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि- कृष्णकांत पांडे (Krishnakant Pandey) तिरंगा थामे हुए थे. पांडेय यात्रा में पार्टी के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के साथ चल रहे थे. जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘कुछ मिनटों के बाद, जैसा कि चलन है, उन्होंने झंडा एक सहयोगी को सौंप दिया और पीछे चले गए. इसके बाद वह बेहोश होकर गिर पड़े और उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.’
150 दिनों तक चलेगा भारत जोड़ो यात्रा अभियान
I’ll remember every hug, every expression of love from the people of Telangana. Thank you ♥️
Our Yatra will carry forward your die-hard spirit – to fight injustice & protect harmony.🇮🇳 pic.twitter.com/KDc60SMJpZ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 7, 2022
गौरतलब है कि मिशन 2024 से पहले कांग्रेस पद यात्रा के जरिए पार्टी में नई जान फूंकने की कोशिश में लगी हुई हैं. बता दें कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ अभियान तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू होकर जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगा. यह 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में 3,570 किमी की यात्रा तय करेगा. कांग्रेस की यह यात्रा लगभग 150 दिनों तक चलेगा. यात्रा के दौरान कांग्रेस देश में महंगाई, बेरोजगारी को लेकर बीजेपी के खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश में जुटी हुई है. फिलहाल 1 महीने समाप्त होने के बाद तमिलनाडु से कर्नाटक और तेलंगाना होते हुए इस समय महाराष्ट्र पहुंच चुकी है.
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।