Times24-TV-Logo-Main

Kerala Tourism : घूमने के लिए सबसे बेस्ट है केरल के ये 4 पर्यटक स्थल, जहां आपको प्रकृति के साथ-साथ मिलेगा भरपूर एडवेंचर

Kerala Tourism : घूमने के लिए सबसे बेस्ट है केरल के ये 4 पर्यटक स्थल, जहां आपको प्रकृति के साथ-साथ मिलेगा भरपूर एडवेंचर

Kerala Tourism : यदि आप मानसून के समय किसी खूबसूरत और हरे भरे पर्यटन स्थल की सैर करना चाहते हैं तो आपको दक्षिण भारत की ओर घूमने की योजना बनानी चाहिए. दक्षिण भारत की हरियाली और प्रकृति देशभर में मशहूर है. यहां केरल (Kerala Tourism) में आपको धार्मिक स्थल, हिल स्टेशन और कई सारी प्राचिन ऐतिहासिक जगहें देखने को मिलेंगी.

यदि आप दक्षिण भारत की सैर करना चाहते हैं तो आपको केरल (Kerala Tourism) जरूर जाना चाहिए. यहां आपको एडवेंचर के साथ-साथ सुकून शआंति और सुंदरता देखने को मिलेगी. इस आर्टीकल के माध्यम से आज हम आपको केरल के 4 सबसे प्रसिद्ध और पर्यटकों के पसंदीदा पर्यटन स्थल के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ केरल ट्रीप का आनंद उठा सकते हैं.

मुन्नार

मुन्नार

मानसून के समय केरल के मुन्नार शहर में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. मुन्नार में आप ट्रैकिंग, हाईकिंग और वाइल्ड लाइफ स्पॉटिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटी का लुत्फ उठा सकते हैं. बता दें कि मुन्नार शहर मे दक्षिण भारत का सबसे बड़ा चाय बागान भी मौजूद है. केरल में यह शहर पर्यटकों  (Kerala Tourism) के सबसे पसंदीदा शहरों में से एक माना जाता है.

वायनाड

वायनाड

अगर आप अपने रोज की कामकाज से उब चुके हैं. इससे कुछ वक्त निकालकर आप आराम और सुकून भरी छुट्टियां बिताना चाहते हैं, तो आपके लिए केरल की वायनाड काफी अच्छी जगह साबित होगी. यहां घने जंगल, वनस्पतियों और खूबसूरत पहाड़ियों को देख आप अपने तनाव को कम कर सकते हैं. आयुर्वेदिक मालिश या स्पा के लिए भी वायनाड बेस्ट है.

थेक्कड़ी

थेक्कड़ी

केरल के पर्यटक स्थल की बात हो और थेक्कड़ी का नाम नहीं हो भला ऐसा कैसे हो सकता है. थेक्कड़ी केरल का मुख्य आकर्षण पेरियार नेशनल पार्क है. इसके साथ ही यह देश का प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान भी है. यहां कई तरह के जीव जंतु देखने को मिलते हैं. इस पार्क में बहुत सारे बाघ और हाथी भी देखने को मिल जाएंगे. एडवेंचर के लिहाज (Kerala Tourism) से ये जगह बेस्ट है.

त्रिशूर

त्रिशूर

यदि आप प्रकृति से प्रेम और सुकून की तलाश में हैं, तो आपको केरल के त्रिशूर की ओर रुख करना चाहिए. यहां आपका समय बहुत ही अच्छा बीतेगा. गर्मियों में घूमने के लिए यह जगह अच्छी है. यहां कई समुद्र तट, बांध और झरने मौजूद है. जहां घूमकर आप उनका आनंद उठा सकते हैं. हर साल गर्मियों में यहां पर्यटकों  (Kerala Tourism) की अच्छी संख्या देखने को मिल जाती है.

ये भी पढ़ें- Anjali Arora के एमएमएस लीक पर बोली उर्फी जावेद, कहा- उन्होंने अपने लिए बनाई थी वीडियो और…

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *