Times24-TV-Logo-Main

IND vs NZ T20 series: बारिश की भेंट चढ़ा निर्णायक मुकाबला, टीम इंडिया ने 1-0 से जीती टी-20 सीरीज, सूर्या बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

IND vs NZ T20 series: बारिश की भेंट चढ़ा निर्णायक मुकाबला, टीम इंडिया ने 1-0 से जीती टी-20 सीरीज, सूर्या बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

IND vs NZ T20 series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज टी20 सीरीज का अंतिम मैच खेला गया. जो बारिश के कारण बिना किसी नतीजा रहा. बता दें की दोनों ही टीमों (IND vs NZ) के लिहाज से यह सीरीज कुछ खास नहीं रहा. सीरीज का पहला मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया था. वहीं, दूसरे मैच में भारत ने जीत दर्ज की थी. वहीं, आज निर्णायक मुकाबला भी बारिश के कारण रद्द करना पड़ा. इस तरह से भारत ने 1-0 के साथ सीरीज (IND vs NZ) जीतने में कामयाब रही.

160 रनों पर सिमटी न्यूजीलैंड की पूरी टीम

IND vs NZ T20 series

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच नेपियर में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कार्यवाहक कप्तान टिम साउदी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज फिन एलेन महज 3 रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार बने. हालांकि ग्लेन फिलिप्स और डेवोन कॉन्वे ने मोर्चा संभालते हुए स्कोर 130 रन पर 2 विकेट तक पहुंचा दिया. मोहम्मद सिराज ने फिलिप्स को आउट कर इस साजेदारी को तोड़ा. इसके कुछ देर बाद अर्शदीप ने एक बार फिर वापसी करते हुए कॉन्वे को 59 रनों पर इशान किशन के हाथों कैच थमाकर आउट कर दिया. इसके बाद सिराज और अर्शदीप ने 4-4 विकेट चटकाते हुए न्यूजीलैंड की पूरी टीम को 160 रनों पर समेट दिया.

भारत ने जीती 1-0 से टी20 सीरीज

वहीं, दूसरी ओर 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की भी शुरुआत कुछ खास नहीं रहा. तीसरे ओवर में 12 रनों पर भारत के 3 विकेट गिर गए. इशान किशन (10) ऋषभ पंत (11) रन बनाकर पवेलियन की ओर चलते बने. वहीं, पिछले मैच के शतकवीर सूर्यकुमार यादव इस बार कमाल नहीं कर सके. उन्होंने 10 गेंदों में सिर्फ (13) रन बनाए. वहीं, श्रेयस अय्यर ने बिना खाता खोले ही टीम साउदी की गेंद पर नीशम के हाथों कैच थमा बैठे. हालांकि कप्तान हार्दिक पंड्या और दिपक हुड्डा क्रिज पर टिककर बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन नेपियर में 9 ओवर के बाद शुरु हुई बारिश का अंत नहीं हुआ और मैच (IND vs NZ) को टाई करना पड़ा. इस तरह से भारत ने 1-0 से सीरीज जीतने में कामयाब रही.

सूर्यकुमार यादव बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज (IND vs NZ) में सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav ) को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. जिसके बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा कि ‘अब तक जिस तरह से चीजें चल रही उससे मैं बहुत खुश हूं. हम यहां पूरा मैच खेलना चाहते थे लेकिन जैसा कि सिराज ने कहा मौसम हमारे हाथ में नहीं है. प्रेशर हमेशा बना रहता है पर उसी वक्त मैं अपने बैटिंग को पूरा इन्जॉय कर रहा हूं. वहां कोई बैगेज नहीं लेकर जाना होता. इंटेंट और अप्रोच बिल्कुल वही है. बस हमें वहां जाना है और खुद को एक्सप्रेस करना है. पूरा गेम होता तो बहुत अच्छा होता पर यह भी ठीक है’.वहीं, तीसरे मैच में शानदार गेंदबाजी करने के लिए मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया.

ये भी पढ़ें- Shraddha Murder Case: कोर्ट ने 4 दिनों के लिए बढ़ाई आफताब की पुलिस रिमांड, पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट में सच्चाई उगलेगा श्रद्धा का हत्यारा

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *