Times24-TV-Logo-Main

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया को हरहाल में हासिल करनी होगी जीत, एक गलती और टूट सकता है एशिया कप जीतने का सपना

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया को हरहाल में हासिल करनी होगी जीत, एक गलती और टूट सकता है एशिया कप जीतने का सपना

IND vs SL: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच आज यानी मंगलवार 6 सितंबर को दुबई में सुपर 4 का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा. पाकिस्तान से हार के बाद टीम इंडिया के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी हो गया है. एशिया कप में बने रहने के लिए टीम इंडिया के लिए यह मैच करो या मरो वाला होगा. वहीं, श्रीलंका की टीम अपने पिछले दोनों मैच जीतकर मैदान पर जोश के साथ उतरेगी.

एक हार और टूट सकता है एशिया कप जीतने का सपना

IND vs SL

भारत को एशिया कप 2022 को अपने नाम करना है तो उसे श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ हर हाल में मैच जीतना होगा. एक और हार टीम इंडिया को इस साल एशिया कप जीतने का सपना तोड़ सकती है. हारने की स्थिती में टीम इंडिया को दूसरे टीम के मैच और उसके नतीजों पर निर्भर होना होगा. जो कि टीम इंडिया यह बिल्कुल भी नहीं चाहेगी. वहीं, टीम इंडिया के पास श्रीलंका के खिलाफ सही प्लेइंग इलेवन और अपनी गलतियों को भी सुधारने का मौका होगा

रोहित पर संतुलित प्लेइंग-11 चुनने का दबाव

IND vs SL

श्रीलंका के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा को (IND vs SL) सही प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना होगा. बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ रोहित ने रविंद्र जडेजा के चोटिल होने के बाद 3 बदलाव किए थे. उनका यह दाव टीम पर भारी पड़ा. जडेजा जहां चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए है. वहीं, आवेश खान को फिवर था. जबकि दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था. इनकी जगह पर टीम में दिपक हुड्डा, रवि बिश्नोई और हार्दिक पांड्या को टीम में रखा था. जो सही संतुलन बनाने में कामयाब नहीं रहा. वहीं, गौर करे तो भारतीय टीम को इस समय एक तेज गेंदबाज की कमी भी खल रही है. ऐसे में रोहित एंड टीम को एक सही और संतुलित प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरने का दबाव रहेगा.

बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए मददगार है दुबई की पिच

Dubai International Cricket Stadium

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच का यह मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. यदि दुबई के पिच बात करें तो यह बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों की मदद देने वाली है. यहां की पिच हल्की धीमी होती है, जिसके कारण यहां स्पिन गेंदबाजों को भी काफी मदद मिलने की उम्मीद है. वहीं, एवरेज स्कोर की बात करे यहां पर 140 का रन एवरेज स्कोर माना जाता है. बता दें कि भारत ने पिछले तीन मुकाबले दुबई में ही खेला है. जिसमें से उसे 2 मैचों में जीत वहीं, पिछले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें- Jhula Accident Mohali: मोहाली में 50 फीट की ऊंचाई से लोगों के ऊपर गिरा विशाल झूला, विचलित कर देने वाली तस्वीरें आ रही सामने

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *