Times24-TV-Logo-Main

IND vs SL 1st ODI : श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे से बाहर हो सकते हैं सूर्य कुमार यादव, इस खिलाड़ी को मिल सकती है प्लेइंग 11 में जगह

IND vs SL 1st ODI :  श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे से बाहर हो सकते हैं सूर्य कुमार यादव, इस खिलाड़ी को मिल सकती है प्लेइंग 11 में जगह

IND vs SL 1st ODI: टी20 सीरीज पर कब्जा जमाने के बाद टीम इंडिया (IND vs SL) की नजर अब वनडे सीरीज पर होगी. जिसकी शुरुआत कल 10 जनवरी से गुवाहाटी में होगी. इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो रही है. ऐसे में विराट कोहली, रोहित शार्मा, केएल राहुल जैसे धाकड़ बल्लेबाज एक बार फिर से एक्शन में नजर आएंगे. ऐसे में टी20 के मुकाबले एकदिवसीय मैच की प्लेइंग 11 में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं. ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं कि भारत और श्रीलंका के बीच पहले मुकाबले (IND vs SL)  में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है?

सूर्य कुमार की जगह अय्यर को मिल सकता है मौका

Surya Kumar Yadav Shreyas Iyer

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टी20 (IND vs SL)  में शानदार शतक लगाने वाले सूर्यकुमार यादव भी वनडे सीरीज का हिस्सा हैं. लेकिन सीनियर खिलाड़ियों की वापसी से उनकी जगह खतरें में दिख रही है. ऐसे में उनका टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में शामिल होने के कम ही चांस दिख रहा है. दरअसल श्रेयस अय्यर काफी समय से वनडे में नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं, उन्होंने इस नंबर पर अच्छा प्रदर्शन भी किया है. श्रेयस के वनडे में फॉर्म को देखते हुए उन्हें ड्रॉप करना मुश्किल है. वहीं सूर्या ने हाल ही में शतक लगाया है. हालांकि सूर्या का वनडे में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा की कप्तान रोहित शर्मा किसे ड्रॉप करते हैं या दोनों को मौका देते हैं.

गुवाहाटी में भारत का प्रदर्शन

गुवाहाटी स्थित बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में बहुत ज्यादा वनडे मैच नहीं खेले गए हैं. इस मैदान पर अब तक सिर्फ एक मुकाबला खेला गया है. साल 2018 में भारत औऱ वेस्टइंडीज के बीच खेला गया मैच हाई स्कोरिंग रहा था. तब टीम इंडिया ने 323 रन के टारगेट का पीछा करते हए 42.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया था. कैरेबियाई टीम के खिलाफ उस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शतकीय पारियां खेली थीं. इससे पता चलता है कि गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ (IND vs SL) मैच में हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है.

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs SL)  के लिए टीम इंडिया

टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल , कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह.

ये भी पढ़ें- Today Gold Silver Price: जानिए आज सोमवार को क्या है मार्केट में सोने और चांदी का ताजा भाव? मात्र इतने रुपये में मिल रहा है 1 तोला खरा सोना

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *