Times24-TV-Logo-Main

IND vs SL 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मुकाबला आज, जानें कब और कहां उठा सकते हैं मैच के लाइव प्रसारण का लुफ्त

IND vs SL 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मुकाबला आज, जानें कब और कहां उठा सकते हैं मैच के लाइव प्रसारण का लुफ्त

IND vs SL 1st ODI: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा. टीम इंडिया इस सीरीज के जरिए वनडे विश्व कप 2023 की तैयारी का आगाज करेगी. पहले मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. क्योंकि दोनों ही टीमों का इरादा श्रृंखला (IND vs SL) में बढ़त लेने का होगा.

गौरतलब है कि हालही में खत्म हुए टी20 सीरीज में श्रीलंका को पटखनी देने के बाद भारतीय टीम का हौसले बुलंद हैं. इसके अलावा सीनियर खिलाड़ियों की भी टीम इंडिया में वापसी हुई है. ऐसे में भारत के आगे मेहमानों की राह आसान नहीं होगी. आइए आपको बताते हैं कि भारत और श्रीलंका के बीच खेलने जाने वाले पहले वनडे का लाइव प्रसारण कब, कहां, और कैसे देख सकते हैं.?

भारत का पलड़ा रहा है भारी

IND vs SL

यदि भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच हेड टू हेड वनडे मुकाबले की बात करे तो भारतीय टीम का पलड़ा हमेशा भारी रहा है. भारत और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 19 वनडे सीरीज खेली गई हैं. इन 19 वनडे सीरीज में से भारत 14 एकदिवसीय श्रृंखला जीतने में सफल रहा. इस दौरान श्रीलंका सिर्फ 2 वनडे सीरीज जीत पाया. जबकि दोनों देशों के बीच 3 सीरीज ड्रॉ रहा है. भारत के इस दमदार रिकॉर्ड से पता चलता है कि मौजूदा वनडे सीरीज में भारतीय सरजमीं पर श्रीलंका (IND vs SL) के लिए जीत हासिल करना आसान नहीं होगा.

कहां खेला जाएगा पहला वनडे मुकाबला?

गुवाहाटी बरसापारा क्रिकेट स्टेडियर

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच पहला वनडे गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाला पहला वनडे भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 1.30 बजे से शुरू होगा. मैच के आधा घंटे पहले यानी 1 बजे टॉस होगा.

किस चैनल पर देखें लाइव प्रसारण?

हॉटस्टार

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल्स पर देखा जा सकता है. इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच का जीवंत प्रसारण किया जाएगा. जिन यूजर्स के पास हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन है वे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.

वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्कावड

IND vs SL 1st ODI

भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, केएल राहुल, शुभमन गिल, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, सर्यकुमार यादव.

श्रीलंका की वनडे टीम: दसुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (उपकप्तान), चरिथ असालंका, अशेन बंडारा, वानेंदु हसरंगा, धनंजय डिसिल्व, अविष्का फर्नांडो, नुवानिदु फर्नांडो, चमिका करुणारत्ने, लाहिरू कुमारा, दिलशान मधुशंका, पथुम निसांका, प्रमोद मदुशान, कसुन राजिथा, सदीरा समरविक्रमा, महेश तीक्षणा, जेफरी वांडरसे, दुनिथ वेलालेज.

ये भी पढ़ें- Today Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल का नया दाम हुआ जारी, जानें आज आपके शहर में क्या है लेटेस्ट प्राइस

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *