IND vs NZ ODI Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल 25 नवंबर शुक्रवार से तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरु हो रही है. जिसमें कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. वहीं, शिखर धवन एकदिवसीय मैच में भारत की कप्तानी करते नजर आएंगे. इस सीरीज के साथ ही टीम इंडिया का मिशन वनडे वर्ल्ड कप 2023 भी शुरू हो जाएगा. ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. आईए इस आर्टिकल के माध्यम से भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के होने वाले वनडे मैच से जुड़े हर अपडेट पर.
इन 11 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
गौरतलब है कि हाल ही में न्यूजीलैंड के साथ हुए टी20 सीरीज में भारत टीम ने 1-0 के साथ जीत हासिल की थी. जिसके बाद टी20 की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है. इसके अलावा वनडे सीरीज के लिए टीम में दिपक चहर, कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर टीम का हिस्सा हैं. ऐसे में भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच (IND vs NZ) में इन 11 खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं. जिसमें शिखर धवन (c), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (wk), संजू सैमसन (wk), दीपक हुड्डा, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल शामिल हो सकते हैं.
ऑकलैंड पिच रिपोर्ट
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला सीरीज का पहला मैच (IND vs NZ 1st ODI) ऑकलैंड के ईडन पार्क स्टेडियम में खेला जाना है. मैच के लिए 6:30 बजे टॉस कराया जाएगा. जबकि भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे पहली गेंद डाली जाएगी. वही, ईडन पार्क के पिच की बात करे तो यह अक्सर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रही है. यहां आम तौर पर तेज गेंदबाजों को संघर्ष करते हुए देखा जाता है. हालांकि इस पिच पर स्पिनर अपना प्रभाव छोड़ सकते हैं.
यहां देखे मैच का लाइव प्रसारण
भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी लिमिटेड ओवर क्रिकेट की सीरीज के लाइव प्रसारण का अधिकार भारत में डीडी स्पोर्ट्स के पास है. ऐसे में आप भी डीडी स्पोर्ट्स (फ्री डिश) पर फ्री में मैच का लुफ्त उठा सकते हैं. इसके अलावा अगर आप इस मैच (IND vs NZ 1st ODI) का लुफ्त अपने मोबाइल पर उठाना चाहते है तो, इसके लिए आप को अमेजन के प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन लेना होगा.
एकदिवसीय सीरीज के लिए दोनों टीम का स्क्वाड
भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, उमरान मलिक, कुलदीप सेन.
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, डेवॉन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरेल मिचेल, एडम मिल्ने, टिम साउथी, टॉम लाथम (विकेटकीपर), मैट हेनरी.
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।