T20 World Cup 2022 IND vs BAN: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज टीम इंडिया का सामना बांग्लादेश है. जो भारतीय समयानुसार दोपहर के 1:30 बजे से एडिलेड के ओवल में खेला जाएगा. बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच को जीतकर भारतीय टीम (IND vs BAN) सेमिफाइनल में अपनी जगह बनाने की दावेदारी को मजबूत करना चाहेगी. वहीं, बांग्लादेश की टीम भी इस मैच को बड़े अंतर के साथ जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखना चाहेगी.
प्लेइंग 11 में हो सकते हैं दो बड़े बदलाव
भारतीय टीम की बात करे तो उसे पिछले मैच में साउथ अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा की नजर बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी जीत पर होगी. इसके अलावा भारत की प्लेइंग 11 में दो बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है. पहला बदलाव ऑलराउंडर दिपक हुड्डा की जगह अक्षर पटेल की वापसी. वहीं दूसरा बदलाव दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत की प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा. बता दें कि पंत को अभी तक इस टी20 वर्ल्ड कप में एक भी मैच खेलने को नहीं मिला है. वहीं. साउथ अफ्रीका के साथ हुए पिछले मुकाबले में कार्तिक को चोट लग गई थी. इसके अलावा टीम में बदलाव की गुंजाइश कम ही नजर आ रही है.
टीम इंडिया का प्रदर्शन
यदि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के प्रदशर्न पर नजर डाले तो, उसने टूर्नामेंट में अबतक कुल 3 मैच खेले हैं. जिसमें से उसने 2 मैचों में जीत हासिल हुई है. पिछले मैच में उसे साउथ अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वही, भारत ने दो मुकाबलों में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे को हराया है. वहीं, आज बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल कर (IND vs BAN) उनकी नजर सेमीफाइनल में जगह बनाने पर होगी.
बांग्लादेश का प्रदर्शन
वहीं, बांग्लादेश की बात करें तो उसके लिए अब तक यह वर्ल्ड कप अब तक कुछ खास नहीं रहा है. हालांकि बांग्लादेश के भी 3 मैचों में 4 अंक हैं. लेकिन वह नेट रनरेट के मामले में भारत से कही पीछे है. ऐसे में भारत के खिलाफ बड़ी जीत के साथ ही अन्य टीमों के प्रदर्शन पर ही उसका सेमीफाइनल का रास्ता तय होगा. फिलहाल उसकी नजर आज भारत को हराकर (IND vs BAN)टूर्नामेंट में बने रहने की होगी.
यहाँ देखे मैच का लाइव प्रसारण
भारत में टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लाइव प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. ऐसे में इस मुकाबले (ENG vs NZ) का लाइव प्रसारण आप आप स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न नेटवर्क्स पर उठा सकते हैं, वहीं मोबाइल या लैपटॉप पर इस मैच को देखने के लिए आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लॉगइन कर सकते हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक हुड्डा.
बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल हुसैन शंतो, सौम्य सरकार, अफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, मेहदी हसन मिराज, शोरफुल इस्लाम, इबादत हुसैन, नूरुल हसन, लिटन दास, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, यासिर अली, नसुम हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान.
ये भी पढ़ें- दुनिया के सबसे गंदे आदमी Amou Haji का निधन, नहाने से लगता था डर, मृत जानवरों का मांस और सड़ा पानी था आहार
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।