Times24-TV-Logo-Main

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में पहला टी20 मुकाबला आज, इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में पहला टी20 मुकाबला आज, इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की T20 सीरीज का आज पहला मुकाबला खेला जाना है. दोनों टीमों (IND vs AUS) के बीच सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जाना है. जहां भारतीय टीम की कोशिश पहले मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने की होगी. वहीं, भारतीय टीम इस सीरीज में टी20 वर्ल्ड कप 2022 को ध्यान में रखते हुए सही प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेगी. ऐसे में भारतीय टीम पहले टी20 में इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती है.

रोहित और राहुल करेंगे पारी की शुरुआत

रोहित शर्मा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज (IND vs AUS) में कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल पारी की शुरुआत कर सकते हैं. मैच से पूर्व संध्या में हुए प्रेस कॉफ्रेंस में रोहित ने कहा था कि केएल राहुल इस फॉर्मेंट के बेहतरीन खिलाड़ी है. उन्होंने टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं, रन मशीन विराट कोहली नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे. जब्कि सूर्य कुमार यादव नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. वहीं, टीम में बतौर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को टीम में जगह मिल सकती है.

कुछ ऐसी होगी तेज गेंदबाजी आक्रमण

IND vs AUS

वहीं, स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल अक्षर पटेल की टीम में मौका मिल सकता है. इसके साथ ही नंबर 7 पर हार्दिक पंड्या को प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है. वहीं, गेंदबाजी की बात करे तो, भारतीय टीम एक स्पीनर और तीन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकता है. बतौर स्पिनर युजवेंद्र चहल को टीम में (IND vs AUS) मौका मिल सकता है. वहीं, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करते दिखाई देंगे.

तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होगी पिच

मोहाली स्टेडियम

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सीरीज का पहला मैच (IND vs AUS) मोहाली स्टेडियम में होना है. यदि मोहाली के पिच की बात करे तो, मोहाली की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती है. पिच पर अच्छा उछाल भी देखने को मिल सकता है. ऐसे में दोनों टीमें एक अतिरिक्त गेंदबाज भी खिला सकती हैं. वहीं बल्लेबाजी के लिए भी इस पिच को अनुकूल माना जाता है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिल सकता है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में संभावित प्लेइंग 11 टीम इंडिया

IND vs AUS

रोहित शर्मा (कप्तान) केएल राहुल (उपकप्तान) विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह.

ये भी पढ़ें- Psychological Tips: जल्दी दूर करले अपनी ये बुरी आदतें, नहीं तो सफलता में बन सकती है बड़ी बाधा

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मै

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *