Times24-TV-Logo-Main

Himachal Voting: हिमाचल में रिकॉर्ड 65.92 फीसदी हुआ मतदान, सभी दलों ने किया अपनी-अपनी जीत का दावा

Himachal Voting: हिमाचल में रिकॉर्ड 65.92 फीसदी हुआ मतदान, सभी दलों ने किया अपनी-अपनी जीत का दावा

Himachal Voting: हिमाचल प्रदेश में शाम 5 बजे के बाद 65.92 फीसदी वोटिंग (Himachal Voting) के साथ मतदान खत्म हो चुका है. हिमाचल की 68 सीटों पर सुबह 8 बजे से मतदान शुरु हुआ था, जो शाम के 5 बजे तक चला. हिमचाल में इस बार मतदाताओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. पिछले चुनाव के मुकाबले इस चुनाव में मतदाताओं की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 5 बजे तक 65.50 % मतदान हुआ है.

हिमचाल में वोटिंग के बाद मतदान केंद्रों पर ईवीएम और वीवीपैट को सील कर उसे सुरक्षित किया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में 65.92 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं किन्नौर में सबसे कम लोगों ने अपने मत का इस्तेमाल किया, जहां कि 62 प्रतिशत मतदान हुआ. हिमचाल में वोटिंग के बाद सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. खैर इसका खुलासा 8 दिसंबर को मतपेटियों के खुलने के साथ ही होगा.

 

चुनाव में कही गड़बड़ी कि शिकायत नहीं- मुख्य निर्वाचन अधिकारी

Himachal Voting

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने मैहली में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में मतदान किया. मनीष गर्ग ने कहा कि प्रदेश में शांतीपूर्ण माहौल में सही तरीके से चुनाव संपन्न हुआ है. अभी तक कहीं से भी मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की शिकायत (Himachal Voting) नहीं आई है. गर्ग के अलावा अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी दलीप नेगी ने भी कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में अपने मत का प्रयोग किया. बता दें कि चुनाव विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को बारी-बारी से मतदान के लिए भेजा जा रहा था.

दुनिया के सबसे ऊंचे बूथ पर 98.08 फीसदी वोटिंग

Himachal Pradesh Election

 

दुनिया के सबसे ऊंचाई वाले वोटिंग बूथ हिमाचल के ताशीगंग में आज 98.08 फीसदी वोटिंग (Himachal Voting) हुई है. यहां कुल 52 मतदाता हैं, जिनमें से 51 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. यह बूथ समुद्रतल से करीब 15,256 फुट की ऊंचाई पर है. हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले के काजा के ताशीगंग स्थित इस बूथ तक पहुंचने के लिए मतदाताओं कम से कम 14 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा.
सबसे ज्यादा वोटिंग सिरमौर में 72.35 फीसदी हुई. वहीं किन्नौर में सबसे कम लोगों ने अपने मत का इस्तेमाल किया, जहां 62 प्रतिशत मतदान हुआ.

पिछले चुनाव में बीजेपी को मिला था बहुमत

बीजेपी

यदि हिमाचल प्रदेश के पिछले विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो, साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 44 सीटें मिली थी. इस आधार पर प्रदेश की जनता ने भाजपा को पूर्ण बहुमत दिया था. वहीं, कांग्रेस को 21 और सीपीआई (एम) को केवल 1 सीट मिली थी. वहीं, दो प्रत्याशी निर्दलीय विधायक चुने गए थे. जिन्होंने बाद में बीजेपी को समर्थन दे दिया. ऐसे में देखने वाली बात यह होगी की इस बार प्रदेश की जनता किसे बहुमत (Himachal Pradesh Election Schedule 2022) देती है या फिर इस बार सियासी समीकरण में कुछ बदलाव देखने को मिलता है.

ये भी पढ़ें- Team India से इन सीनियर खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी, टी20 वर्ल्ड कप में किया था बेहद ही खराब प्रदर्शन

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *