Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल प्रदेश में कल 12 नवंबर शनिवार को 68 सीटों पर मतदान किया जाएगा. विधानसभा चुनव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चुनाव को लेकर गुरुवार शाम 5 बजे ही प्रचार-प्रसार अभियान पर रोक लगा गई थी. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने विधानसभा क्षेत्र में राजनितिक पदाधिकारियों की उपस्थिति पर भी रोक लगा दिया था.
8 बजे से शुरु होग मतदान प्रक्रिया
बता दें कि मतदान की प्रक्रिया कल शनिवार को सुबह आठ बजे शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगा. इस बार हिमाचल विधानसभा (Himachal Pradesh Election 2022) की 68 सीटों के लिए 24 महिलाओं सहित कुल 412 उम्मीदवार मैदान में हैं. मुख्य चुनाव अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि 157 मतदान केन्द्रों पर केवल महिला कर्मचारी ही तैनात रहेंगी.
प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने सभी सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी ने 67 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. जबकि अन्य दलों में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी 11, बहुजन समाज पार्टी 13, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 1 और अन्य 45 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं.
बुजुर्गों और दिव्यांग के लिए खास इंतजाम
चुनाव आयोग ने इस बार हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Election 2022) में बुजुर्गों और दिव्यांग लोगों के लिए खास इंतजाम किया है. आयोग का कहना है कि 80 साल से ज्यादा उम्र के लोग, कोरोना संक्रमित और दिव्यांग लोग यदि बूथ पर नहीं आते है तो उनके घर जाकर उनका वोट लिया जाएगा. बता दें कि प्रदेश में 80 साल के ज्यादा उम्र के करीब 2 लाख मतदाता हैं. जिसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है. इस प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. जिससे चुनाव में विश्वसनीयता बनी रहेगी.
8 दिसंबर को आएगा परिणाम
बता दें कि हिमाचल विधानसभा (Himachal Pradesh Election 2022) की 68 सीटों पर चुनाव होना है. जिसमें से 17 सीटें एससी वर्ग और 3 सीटें एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं. वहीं, वोटरों की बात करे तो हिमाचल में कुल 55.07 लाख वोटर हैं. जिसमें 27 लाख 80 हजार पुरुष और 27 लाख 27 हजार महिलाएं हैं. जो चुनाव में उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला करेंगे. गौरतलब है कि 8 दिसंबर को गुजरात विधानसभा चुनाव के साथ ही हिमाचल चुनाव का भी परिणाम सामने आएगा.
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।