Times24-TV-Logo-Main

Gold Silver Price: अचानक चढ़ा गया सोने का भाव, चांदी की कीमतों में भी उछाल, जानिए क्या है रेट

Gold Silver Price: अचानक चढ़ा गया सोने का भाव, चांदी की कीमतों में भी उछाल, जानिए क्या है रेट

Gold Silver Price । देश में शादी ब्याह के कुछ लग्न अभी भी बचे हुए हैं। सावन से पहले शादी ब्याह के लिए आखिरी लग्न है। ऐसे में शादी ब्याह के सीजन आते ही ज्वेलरी सेक्टर में उछाल आना तय है। यानि आने वाले समय में सोने-चांदी की खरीदारी के साथ भाव (Gold Silver Price ) बढ़ने की उम्मीद है। अगर आप इस महीने में सोना-चांदी खरीदने वाले हैं तो ये खबर जरूर पढ़ें। दरअसल, सोने की कीमत में जारी गिरावट पर अब ब्रेक लगते ही कीमतों में उछाल आया है।

शुद्ध सोना 52 हजार के पार प्रति 10 ग्राम

Gold Silver Price: अचानक चढ़ा गया सोने का भाव, चांदी की कीमतों में भी उछाल

आईबीजेए की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक Gold Silver Price की कीमतों में बढ़ोतरी हुई। 22 कैरेट गोल्ड 5097 प्रति ग्राम, 20 कैरेट गोल्ड 4647 रुपये प्रति ग्राम, जबकि 18 कैरेट गोल्ड 4230 रुपये प्रति ग्राम और 14 कैरेट गोल्ड 3368 रुपये प्रति ग्राम की दर से बिक रही है। 5 जुलाई की सुबह सोने की कीमतों (Gold Price) में तेजी आई है, वहीं चांदी के भाव (Silver Price) में भी मामूली बढ़त देखी गई। शुद्ध सोना 52 हजार के पार जबकि शुद्ध चांदी की कीमत 58 हजार रुपये किलो के ऊपर है।

सोना चमका, चांदी भी हुई मजबूत

Gold Silver Price: अचानक चढ़ा गया सोने का भाव, चांदी की कीमतों में भी उछाल

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक सर्राफा बाजार में (Gold Silver Price) 5 जुलाई की सुबह 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना 52 हजार के पार प्रति 10 ग्राम है। सोना लंबे समय से 50 हजार के पार और 60 हजार के नीचे प्रति 10 ग्राम बिक रहा है। चांदी का वायदा भाव (Silver futures) 0.43 फीसदी यानि 252 रुपये की तेजी के साथ 58,740 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।

इंटरनेशनल बाजार में सोने का भाव

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड का भाव 1,808.45 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा जबकि चांदी भी 19.83 डॉलर प्रति औंस पर बनी रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल के मुताबिक, ‘’डॉलर में कमजोरी तथा वैश्विक स्तर पर सुस्ती की आशंका से सोने को समर्थन मिला।‘’

मिस्ड कॉल से जानिए रेट्स

Gold Silver Price: अचानक चढ़ा गया सोने का भाव, चांदी की कीमतों में भी उछाल

बता दें कि ibja की ओर से केंद्र सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए आपको (Gold Silver Price) रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

ये भी पढ़ेः LPG Cylinder Price: एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती, 198 रुपए हुआ सस्ता, जानिए

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

author

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *