Times24-TV-Logo-Main

Goa Congress Crisis: कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए 8 विधायक पहुंचे दिल्ली, पीएम मोदी समेत इन शीर्ष नेताओं से कर सकते हैं मुलाकात

Goa Congress Crisis: कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए 8 विधायक पहुंचे दिल्ली, पीएम मोदी समेत इन शीर्ष नेताओं से कर सकते हैं मुलाकात

Goa Congress Crisis: पिछले हफ्ते गोवा में कांग्रेस के 8 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे. बीजेपी में शामिल हुए सभी 8 विधायक आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात करेंगे. बता दें कि ये सभी 8 विधायक (Goa Congress Crisis) मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सदानंद तनावडे की अगुवाई में विधायक सोमवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात करेंगे.

14 सिंतबर को हुए थे बीजेपी में शामिल

Goa Congress Crisis

बीजेपी के एक शीर्ष नेता ने बताया कि- कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए 6 विधायक (Goa Congress Crisis) रविवार रात को ही विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे. वहीं, दो अन्य विधायक माइकल लोबो और दिगंबर कामत आज राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी दिल्ली में पहुंचेंगे. रविवार को ये दोनों विधायक राज्य से बाहर थे.बता दें कि बुधवार 14 सिंतबर को विधायक दिगंबर कामत, माइकल लोबो, डेलिला लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, एलेक्सियो सिक्वेरा और रूडोल्फ फर्नांडिस कांग्रेस विधायक दल की बैठक में एक प्रस्ताव पारित करने के बाद भाजपा में शामिल हो गए थे. आज ये सभी विधायक पीएम (PM Narendra Modi) से मुलाकात करेंगे.

नड्डा और अमित शाह से मिल सकते हैं विधायक

जेपी नड्डा अमित शाह

जानकारी के मुताबिक विधायकों का यह समूह (Goa Congress Crisis) दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर सकते हैं. बता दें कि बीजेपी इस साल गोवा में हुए विधानसभा चुनावों के बाद राज्य में फिर से सत्ता में लौटी थी. चुनाव के बाद बीजेपी गठबंधन के पास 25 विधायक हैं तो वहीं कांग्रेस के पास 11 विधायक थे. वहीं, अब कांग्रेस के 8 विधायक के बीजेपी में शामिल हो जाने से कांग्रेस के पास सिर्फ 3 विधायक बचेंगे.

वफादार रहने की खाई थी कसम

बता दें कि गोवा में विधानसभा चुनाव के दौरान (Goa Congress Crisis) गोवा कांग्रेस ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उसके और गठबंधन दल के प्रत्याशी थे. इसमें गोवा फॉरवर्ड पार्टी गठबंधन के सभी 40 उम्मीदवारों ने कहा था कि वह एकजुट और वफादार रहने के लिए #PledgeOfLoyalty लेते हैं. ये गोवा की पहचान को बेचने वाली किसी भी गतिविधि में कभी भी समर्थन या भाग न लेने की प्रतिज्ञा लेते हैं. हालांकि पिछले हफ्ते ही इनके बीजेपी में शामिल होने से यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर की National Logistics Policy की शुरुआत, जानें क्या हैं इसके फायदे?

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *