Ganga Vilas Cruise Trip: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज 13 जनवरी शुक्रवार को वर्चुअली माध्यम से विशाल क्रूज गंगा विलास (Ganga Vilas) को हरी झंडी दिखाई. वाराणसी से शुरू होकर बांग्लादेश से होते हुए असम के डिब्रूगढ़ तक के सफर में यह क्रूज गंगा विलास (Ganga Vilas) 3,200 किलोमीटर की यात्रा करेगा.
50 दिनों की यात्रा में लग्जरी क्रूज पर सवार यात्री देश के 27 रिवर सिस्टम से होकर गुजरेंगे. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि यदि आपको इस गंगा विलास (Ganga Vilas) क्रूज ट्रीप का आनंद लेना है तो आपको कितने रुपये खर्च करना होगा और आपकों क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी.
इन जगहों से गुजरेगा गंगा विलास
WATCH LIVE
PM @narendramodi to flag off MV Ganga Vilas Cruise, the world's longest river cruise
📹: https://t.co/1Zj6BusuAu pic.twitter.com/7C1IQZ8ZVI
— MyGovIndia (@mygovindia) January 13, 2023
जारी कीए गए टाइम टेबल (Ganga Vilas Timetable) के अनुसार 13 जनवरी को वाराणसी से रवाना होने के बाद 8 वें दिन यह क्रूज पटना पहुंचेगा. इस दौरान क्रूज गंगा विलास (Ganga Vilas) बक्सर रामनगर और गाजीपुर से होते हुए गुजरेगा. पटना के बाद यह 20वें दिन फरक्का और मुर्शिदाबाद होते हुए कोलकाता पहुंचेगा.
अगले दिन गंगा विलास (Ganga Vilas) बांग्लादेश की राजधानी ढाका के लिए रवाना होगा. अगले 15 दिन तक यह बांग्लादेश सीमा में ही रहेगा. उसके बाद वहां से क्रूज गुवाहाटी के रास्ते यह दोबारा भारतीय सीमा में लौटेगा और फिर शिवसागर होते हुए 50वें दिन डिब्रूगढ़ पर उसका सफर खत्म होगा.
क्रूज में मिलेंगी फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं
गौरतलब है कि ‘गंगा विलास’ (Ganga Vilas) क्रूज दुनिया का सबसे लंबा दूरी तय करने वाला रिवर क्रूज है. जिसके, अंदर ‘फाइव स्टार होटल’ जैसी कई सुविधाएं मौजूद हैं. क्रूज गंगा विलास की लंबाई 62, चौड़ाई 12 मीटर और 9 मीटर ऊंचाई है. गंगा विलास भारत में बना पहला रिवर क्रूज है. दुनिया के इस सबसे बड़े क्रूज में फर्नीचर से लेकर हर एक चीज हैंड मेड है.
गंगा विलास (Ganga Vilas) को दो मंजिला बनाया गया है. क्रूज में 18 सुइट्स हैं. ओपन स्पेस बालकनी, जिम, स्टडी रूम, लाइब्रेरी भी है. मनोरंजन के लिए गीत-संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. स्पा, सैलून के साथ मेडिकल से जुड़ी सुविधाएं भी मौजूद हैं.
एक ट्रीप के लिए खर्च करने होंगे इतने रुपये
दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज पर एक दिन की यात्रा के लिए आपको करीब 25 हजार रुपये खर्च करने होंगे. खास बात यह है कि गंगा विलास (Ganga Vilas) क्रूज यात्रा के लिए भारतीयों और विदेशियों के लिए टिकट की कीमत में कोई अंतर नहीं रखा गया है. पूरे 51 दिनों की यात्रा पर आपको करीब साढ़े 12 लाख रुपये खर्च करने होंगे.
गंगा विलास (Ganga Vilas) के टिकट की कीमत को लेकर शिपिंग और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बताया कि इस पर 1 दिन का खर्च 24,692.25 रुपये या 300 डॉलर होगा. पूरे 51 दिनों की यात्रा पर आपको 12.59 लाख रुपये या 1,53,000 डॉलर से ज्यादा खर्च करना होगा.
ये भी पढ़ें- पूर्व केंद्रीय मंत्री Sharad Yadav का 75 साल की उम्र में निधन, पीएम मोदी समेत राजनीतिक हस्तियों ने जताया शोक