Times24-TV-Logo-Main

Frog Marriage: Gorakhpur में मेंढक-मेंढकी की अनोखी शादी! रीति-रिवाज के साथ बने दूल्हा-दुल्हन और बाराती बने लोग

Frog Marriage: Gorakhpur में मेंढक-मेंढकी की अनोखी शादी! रीति-रिवाज के साथ बने दूल्हा-दुल्हन और बाराती बने लोग

Frog Marriage। शादियां तो खूब देखी होगी लेकिन क्या आपने कभी मेंढक और मेंढकी की रीति-रिवाज और मंत्रोच्चारण के साथ शादी (Frog Marriage) होते देखी है? सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा है न, लेकिन यूपी के Gorakhpur में एक मेंढक और मेंढकी की शादी की गई है। इसके लिए दोनों को विधि-विधान के साथ दूल्हा और दुल्हन बनाया गया है और फिर उनकी शादी की गई। मामला गोरखपुर के रेती स्थित कालीबाड़ी मंदिर का है, जहां विश्व हिंदू महासंघ के लोगों ने मेंढक और मेंढकी की शादी करवाई (Frog Marriage)है। इस शादी में शामिल किए हुए लोगों ने मेंढक-मेंढकी को हल्दी-चंदन भी लगाया गया। इसके बाद मंत्रों के साथ उनकी शादी की गई।

सूखे की मार झेल रहा यूपी-बिहार

मानसून के आगमन के बाद भी यूपी के यूपी और बिहार में कई जगहों पर बारिश नहीं हुई है। इससे किसान से लेकर आम लोग पानी की किल्लत से परेशान हैं। ऐसे में ये टोटका आजमा रहे हैं कि अगर मेंढक-मेंढकी की पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी करवाई जाए तो इलाके में बारिश हो जाएगी। । इस टोटके को किसान काफी मानते हैं क्योंकि बारिश ना होने पर सबसे ज्यादा नुकसान भी उन्हें ही होता है। इसके अलावा कई तरह के और टोटके भी हैं, जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा इंद्रदेव और वरुण देव को खुश करने के लिए किया जाता है।

कालीबाड़ी मंदिर में हुई शादी (Frog Marriage)

बता दें कि Gorakhpur स्थित कालीबाड़ी मंदिर में मेंढक-मेंढकी की शादी (Frog Marriage) इंद्रदेव को खुश करने के लिए की गई। दरअसल, मानसून आने के बाद भी पूर्वी यूपी में बारिश नहीं हो रही है, जिसकी वजह से इलाके के किसान खासे परेशान हैं। ट्यबूबेल, पंपसेट से सिंचाई करना हर जगह संभव नहीं है, इसके पीछे की वजह इसमें खर्चा ज्यादा आता है। इसीलिए किसानों ने बारिश होने के लिए इस टोटके को अपनाया है। ऐसे में देखना ये होगा कि उनके इस टोटके से बारिश होती है या नहीं।

आखिरकार मेंढक-मेंढकी की ही शादी क्यों?

बारिश को लेकर अपनाए जाने वाले टोटके को लेकर कई लोगों के मन में सवाल उठता है कि मेंढक और मेंढकी की शादी ही क्यों? दरअसल,प्रथा ये है कि मेंढक मानसून के दौरान बाहर निकलता है और मेंढकी को आकर्षित करने के लिए आवाजें निकालता है। ऐसे में अगर इनकी शादी करवा दी जाए और वो मिलन के लिए तैयार हो जाएं तो इंद्रदेव खुश होते हैं।

ये भी पढ़ेः Monsoon Destinations। मानसून में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें, बारिश में छुट्टियां बिताने

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

author

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *