Gujarat Assembly Election: कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Election) के लिए अपनी आखिरी लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने अपने फाइनल लिस्ट में 37 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. इस सूची में कांग्रेस ने बायद विधानसभा सीट से शंकर सिंह वाघेला के बेटे को टिकट दिया गया है. आइए एक नजर डालते हैं कांग्रेस के अंतिम कैंडिडेट लिस्ट पर.
किसे कहां से मिला टिकट?
Congress releases the final list of 37 candidates for Gujarat Assembly polls. pic.twitter.com/XbuKhRerP9
— ANI (@ANI) November 16, 2022
कांग्रेस ने गुजरात चुनाव (Gujarat Assembly Election) के लिए अपने कैंडिडेट की अंतिम लिस्ट में कुल 37 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. जिसमें पालनपुर से महेश पटेल, देवधर से शिवाभाई भूरिया, उंझा से अरविंद पटेल, विसनगर से कीर्ती भाई पटेल, बेचाराजी से भोपाभाई ठाकोर, अरक्षित सीट बिलोदा से राजू परघी, मेहसाणा से पीके पटेल, साणंद से रमेश कोली, ढोलका से अश्विन राठौर, गोधरा से रश्मिता बेन कालोल से प्रभात सिंह को उम्मीदवार (Congress Candidate List) बनाया गया है.
कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में इन्हें मिली जगह
https://twitter.com/explore?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1592470942424649728%7Ctwgr%5E9b4036cb0e2714da64083eb476343cbddb6b4f70%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fdainikkhabarlive.com%2Fcongress-candidate-list-gujarat-election-2022%2F
गौरतलब है कि कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के लिए पहले ही 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर चुकी है. जिसमें पार्टी ने नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे राहुल गांधी को जगह दी है. इसके साथ ही कांग्रेस ने अपने दोनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और भूपेश बघेल को भी स्टार प्रचारक बनाया है. वहीं, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, भूपेंद्र हुड्डा, कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी को भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया गया है.
1 और 5 दिसंबर को होगी वोटिंग
बता दें कि गुजरात विधानसभा की 182 सीटों के लिए 1 और 5 दिसंबर को चुनाव होगा. सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार और प्रबंधन में पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी की तरफ से खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार की कमान संभाली हुई है. कांग्रेस भी 27 साल के बाद सत्ता में वापसी करने की हरसंभव कोशिश कर रही है. वहीं, आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल गुजरात के लगातार दौरे कर रहे हैं. गुजरात चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी लगभग 40 सीटों पर गुजरात विधानसभा का चुनाव लड़ (Gujarat Assembly Election) रही है.
ये भी पढ़ें- अपने सभी अंग दान करेंगे साउथ के सुपर स्टार Vijay Deverakonda, एक्टर के इस कदम की फैंस कर रहे हैं जमकर तारीफ
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।