Fifa World Cup 2022 Lionel Messi: रविवार को कतर में खेला गया फीफा वर्ल्ड कप 2022 (Fifa World Cup 2022) अर्जेंटीना ने जीत लिया है. फाइनल मैच में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पटकनी देकर इतिहास रचते हुए 36 साल के सूखे को खत्म किया. अर्जेंटीना को फीफा वर्ल्ड कप 2022 में चैंपियन बनाने में उनके कप्तान लियोनल मेसी (Lionel Messi) का महत्वपूर्ण योगदान रहा. मेसी टूर्नामेंट के दूसरे टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने फाइनल मुकाबले में भी फ्रांस के खिलाफ दो गोल भी दागे. इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में उनकी टीम ने 4-2 से जीत हासिल करते हुए तीसरी बार फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीता.
मेसी ने फाइनल में दर्ज किए कई रिकॉर्ड
World Champions 🏆🇦🇷#FIFAWorldCup | #Qatar2022 pic.twitter.com/TGLbXxRFLc
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 18, 2022
फीफा वर्ल्ड कप 2022 (Fifa World Cup 2022) के फाइनल मैच में कप्तान लियोनल मेसी (Lionel Messi) कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में मेसी ने ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर पेले को पीछे छोड़ दिया. आपको बता दें फाइनल मैच में दो गोल के बाद मेसी के नाम अब फीफा वर्ल्ड कप में कुल 13 गोल दर्ज हो गए. जबकि पेले के नाम 12 गोल हैं. इस मामले में टॉप पर हैं जर्मनी के मिरोस्लाव क्लोज जिन्होंने फीफा वर्ल्ड कप में कुल 16 गोल दागे हैं.
इतना ही नहीं इस मैच में उतरते ही लियोनल मेसी (Lionel Messi) ने वर्ल्ड कप के सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. मेसी का वर्ल्ड कप में यह 26वां मैच था. उन्होंने इस मामले में जर्मनी के लोथर मथौस (25) को पीछे छोड़ा. वहीं विनिंग टीम का मेसी इस टूर्नामेंट में 17वीं बार हिस्सा बने. इस मामले में उन्होंने जर्मनी के मिरोस्लाव क्लोज की बराबरी कर ली.
फीफा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी
मिरोस्लाव क्लोज (16 गोल , जर्मनी)
रोनाल्डो (15 गोल, ब्राजील)
गर्ड म्यूलर (14 गोल , जर्मनी)
जस्ट फोंटेन (13 गोल , फ्रांस)
लियोनेल मेसी (13 गोल, अर्जेंटीना)
पेले (12 गोल, ब्राजील)
किलियन एमबाप्पे (12 गोल , फ्रांस)
सैंडोर कॉक्सिस (11 गोल, हंगरी)
जुर्गन क्लिंसमैन (11 गोल, जर्मनी)
अर्जेंटीना के नाम 3 फीफा वर्ल्ड कप
Blasting this one at full volume 🔊🇦🇷
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 18, 2022
कतर में फ्रांस को मात देते ही अर्जेंटीन ने अपने नाम तीसरा फीफा वर्ल्ड कप का खिताब दर्ज करा लिया. बता दें कि इससे पहले टीम 1978 और 1986 में चैंपियन बनी थी. कतर में आयोजित हुए टूर्नामेंट के फाइनल में फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर अर्जेंटीना ने अपनी खिताबी हैट्रिक पूरी कर ली. इस मैच (Fifa World Cup 2022) में अर्जेंटीना के लिए हीरो रहे उनके स्टार लियोनल मेसी (Lionel Messi) जिन्होंने दो गोल दागे. संभवत: 35 वर्षीय मेसी का यह आखिरी वर्ल्ड कप था जिसे उन्होंने जीत के साथ खत्म किया. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में कुल 7 गोल दागे. हालांकि फाइनल में हैट्रिक समेत टूर्नामेंट में कुल 8 गोल करने के लिए फ्रांस के काइलियन एमबापे को गोल्डन बूट अवॉर्ड मिला है.
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।