Times24-TV-Logo-Main

ट्विटर का बॉस बनते ही एक्शन में Elon Musk, सीईओ पराग अग्रवाल समेत 4 अधिकारियों को दिखाया कंपनी से बाहर का रास्ता

ट्विटर का बॉस बनते ही एक्शन में Elon Musk, सीईओ पराग अग्रवाल समेत 4 अधिकारियों को दिखाया कंपनी से बाहर का रास्ता

Twitter Boss Elon Musk: दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. इसके साथ ही एलन मस्क (Elon Musk) लोकप्रीय सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर के नए बॉस बन गए हैं. ट्विटर का मालिकाना हक हासिल करने के साथ ही एलन ने बड़ा कदम उठाते हुए सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) समेत चार बड़े अधिकारियों को कंपनी से बाहर निकाल दिया गया है.

मस्क ने बायो में लिखा चीफ ट्वीट

Elon Musk Twitter Bio

 

ट्विटर खरीदने के साथ ही एलन मस्क (Elon Musk) ने कहा कि- उन्होंने ट्विटर के जरिए पैसा कमाने के लिए उसका अधिग्रहण नहीं किया है. ट्विटर के जरिए वह एक सभ्य समाज का निर्माण करना चहाते हैं. आपको बता दें कि एलन मस्क का ट्विटर से खास लगाव है. वह अपना ज्यादातर समय ट्विटर पर ही बिताना पसंद करते हैं. वहीं, ट्विटर का नया बास बनने के साथ ही उन्होंने अपने अकाउंट के बायो को बदलकर चीफ ट्विट ‘Chief Twit’ लिखा दिया है.

सीईओ पराग अग्रवाल समेत इन अधिकारियों की छुट्टी

गौरतलब है कि एलन मस्क (Elon Musk) द्वारा ट्विटर के लिए बोली लगाने के बाद से ही कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल के साथ उनकी नोकझोंक चल रही थी. पिछले कई महीनों से ट्विटर के साथ हुई 44 बिलियन डॉलर की डील को लकेर खींचातानी चल रही थी. वहीं, अब अधिग्रहण पूरा करने के बाद एलन मस्क ने कंपनी के सीईओ ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल और CFO नेड सेगल सैन फ्रांसिस्‍को को कंपनी से बाहर निकाल दिया है. इसके साथ ही लीगल पॉलिसी, ट्रस्‍ट और सेफ्टी विभाग के हेड विजय गड्डे समेत एक अन्य अधिकारी को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है.

75 फीसद कर्मचारियों को हटाने की खबर को बताया अफवाह

ट्विटर खरीदने के बाद एलन मस्क (Elon Musk) ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट ट्विट किया. जिमसें उन्होंने बताया कि उन्होंने ट्विटर क्यों खरीदा? एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए कहा कि- “मैंने ट्विटर क्यों खरीदा है और मैं एडवर्टाइजिंग के बारे में क्या सोचता हूं, इसपर काफी अटकलें लगाई गई हैं, जिनमें से ज्यादातर गलत ही रही हैं. ट्विटर का अधिग्रहण करने की वजह ये है कि हमारी आने वाली सभ्यता के पास एक कॉमन डिजिटल स्पेस होना चाहिए, जहां अलग-अलग विचारधारा, विश्वास के लोग बिना हिंसा के स्वस्थ चर्चा कर सकें.”

वहीं, ट्विटर खरीदने से पहले यह खबरें सामने आई थी की ट्विटर खरीदते ही एलन मस्क 75 फीसद ट्विटर कर्मचारियों को नौकरी से हटा देंगे. इसपर एलन मस्क (Elon Musk) ने कहा कि- ये बिल्कुल ही अफवाह है ,मैं ऐसा कुछ नहीं करने जा रहा हूं. वह ट्विटर को खरीदकर सभ्य समाज के निर्माण पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे. मस्क के इस बयान से नौकरी जाने की आशंका से भयभीत हजारों कर्मचारियों ने राहत की सांस ली होगी.

ये भी पढ़ें- Today Gold Silver Price: धातुओं की कीमत में हुआ बड़ा उलटफेर, मात्र इतने रुपये में मिल रहा है 1 तोला शुद्ध सोना

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *