Times24-TV-Logo-Main

Egg in Winter: सर्दियों में अंडे खाने से होते अनेकों फायदे, सर्दी झुकाम के अलावा आने वाली इन परेशानियों को रखता है दूर

Egg in Winter: सर्दियों में अंडे खाने से होते अनेकों फायदे, सर्दी झुकाम के अलावा आने वाली इन परेशानियों को रखता है दूर

Egg in Winter: भारत में इन दिनों सर्दियों का मौसम चल रहा है. सर्दियों का मौसम अपने साथ कई सारी स्वास्थ्य से जुड़ी सम्स्याओं को भी लाता है. जैसे-जैसे तापमान गिरने लगता है, ब्लड सर्कुलेशन धीमा पड़ता है हड्डियों में दर्द होने लगता है, बाल झड़ने लगते हैं और कई सारी स्वास्थ्य समस्याएं शुरू होने लगती हैं. ऐसे में हम अपनी डाइट में बस एक छोटा सा बदलाव कर आप कई समस्याओं से बच सकते है.

ये बदलाव है सर्दियों में रोज 2 अंडे खाना (Egg in Winter). जी हां, अंडे में हाई प्रोटीन और ओमेगा-3 जैसे खास गुण होते हैं. इसके अलावा इनमें कुछ ऐसे मिनरल तत्व और विटामिन होते हैं जो कि सर्दियों की कई समस्याओं से आपको बचा सकते हैं. तो, आइए जानते हैं सर्दियों में अंडा (Egg in Winter) कब यानी किन स्थितियों में खाना चाहिए.

सर्दी-जुकाम से राहत

सर्दी झुकाम

सर्दियों में हमारा इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है और इसलिए सर्दी-जुकाम या मौसमी फ्लू से हम परेशान रहते हैं. ऐसे में अंडे का प्रोटीन (Egg in Winter) इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ शरीर की शक्ति बढ़ाता है. इसके अलावा इसमें विटामिन बी6 और बी12 होता है जो इम्यूनिटी बढ़ाने और सर्दी-जुकाम से बचाने में मदद करता है.

हड्डियों के लिए फायदेमंद

हड्डियों के लिए फायदेमंद

अंडा, (Egg in Winter) हड्डियों के लिए कई प्रकार से फायदेमंद है. इसमें विटामिन डी और जिंक होता है जो कि ओस्टोजेनिक बायोएक्टिव तत्व हैं. ये ल्यूटिन और ज़ेक्सैंथिन जैसे, तत्वों को बढ़ाता है और हड्डियों को अंदर से हेल्दी रखता है. इस तरह ये सर्दियों में हड्डियों की समस्याओं जैसे कि जोड़ों के दर्द और गठिया जैसी समस्याओं से बचाता है.

विटामिन डी की कमी को करे पूरा

Egg in Winter

सर्दियों में सूरज कम निकलता है। ऐसे में विटामिन डी की कमी बनी रहती है. अंडे की एक सर्विंग में 8.2 mcg विटामिन डी होता है, जो कि प्रतिदिन 10 mcg के अनुशंसित आहार विटामिन डी सेवन का 82% है. यानी कि दो अंडे खा (Egg in Winter) कर आप 1 दिन के विटामिन डी की खुराक को पूरी कर सकते हैं. इसके लिए दो अंडे जर्दी सहित खाएं.

एक उबले अंडे (Egg in Winter) में लगभग 0.6 माइक्रोग्राम बी12 होता है. यह आपके दैनिक खुराक का 25% है. लेकिन आपको पूरा अंडा खाना होगा। अधिकांश बी12 जर्दी से आता है. इसलिए रोजाना रोज 2 पूरे अंडे खाएं और विटामिन विटामिन बी12 की कमी से बचें.

झड़ते बालों के लिए फायदेमंद

झड़ते बालो से निजात

अंडा प्रोटीन (Egg in Winter) का एक बड़ा स्रोत है, जो बालों के झड़ने को रोकने में मददगार है. सर्दियों में बालों के झड़ने की समस्या बढ़ जाती है और ऐसे में अंडे का सेवन इस समस्या को कम करने में मददगार है. साथ अंडे में बायोटिन भी होता है, एक बी विटामिन जो बालों, त्वचा और नाखूनों के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है.

ये भी पढ़ें- Pathaan Trailer की रीलीज डेट आई सामने, फिल्म में Shahrukh Khan के अलावा एक्शन में दिखेंगे जॉन और दीपिका

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *