Times24-TV-Logo-Main

Brahmastra के दूसरे पार्ट में Ranbir Kapoor की एक्स Deepika Padukone की एंट्री? निर्देशक Ayan Mukerji से जानिए

Brahmastra के दूसरे पार्ट में Ranbir Kapoor की एक्स Deepika Padukone की एंट्री? निर्देशक Ayan Mukerji से जानिए

Brahmastra । Deepika Padukone। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। फिल्म के ट्रेलर आने के बाद आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म तीन पार्ट में रिलीज होगी, हालिया दिनों में एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि फिल्म (Brahmastra) के दूसरे पार्ट में दीपिका पादुकोण नजर आएंगी। रिपोर्ट में दीपिका (Deepika Padukone ) के किरदार का नाम पार्वती बताया गया था और अब इस रिपोर्ट पर निर्देशक अयान मुखर्जी की प्रतिक्रिया आ गई है।

Deepika Padukone पर क्या बोले निर्देशक

Brahmastra के दूसरे पार्ट में Deepika Padukone की एंट्री?

अयान मुखर्जी ने एक इंटरव्यू में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रिपोर्ट पर बात करते हुए इसे न तो गलत बताया और ना ही सच बताया है। उन्होंने कहा कि वह इस तरह की रिपोर्ट से बिल्कुल अनजान है। हालांकि, Ayan Mukerji ने कहा कि दीपिका फिल्म के लिए अच्छा सुझाव हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि मैं इस बारे में कुछ नहीं जानता हूं। लेकिन दूसरे पार्ट के लिए यह एक अच्छा सुझाव है। इस फिल्म में शाहरुख खान के होने की चर्चा भी चल रही है लेकिन अयान मुखर्जी ने इस पर भी कुछ नहीं कहा।

Brahmastra की प्रेरणा कहां से मिली?

फिल्म (Brahmastra ) में पार्वती के किरदार पर बात करते हुए निर्देशक अयान मुखर्जी ने कहा, ‘’एक बात आप लोगों को बताना चाहता हूं कि ‘ब्रह्मास्त्र’ में शिव भगवान के बारे में कुछ नहीं है। इस फिल्म में रणबीर कपूर के किरदार को शिवा कहा गया है। इस फिल्म और इस किरदार में मैंने अपनी सारी प्रेरणा डाली है।‘’ फिल्म के पहले, दूसरे और तीसरे पार्ट में पार्वती की कोई भूमिका नहीं है। जैसा कि फिल्म के डायलॉग में कहा गया है, ईशा वास्तव में इस त्रयी में शिव की पार्वती है।

हॉलीवुड को टक्कर देगी अयान मुखर्जी की Brahmastra

Brahmastra के दूसरे पार्ट में Deepika Padukone की एंट्री?

बता दें कि मशहुर डायरेक्टर अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji ) फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के जरिए बॉलीवुड में अपना एक यूनिवर्स खड़ा कर रहे हैं जो हॉलीवुड के फिल्मों को टक्कर देते हुए दिखेगी। इस फिल्म में यूनिवर्स में हर किरदार दूसरे से जुड़ा होगा। Brahmastra के पहले पार्ट में शिव और ईशा (पार्वती) की कहानी है और यह किरदार रणबीर और आलिया (Alia Bhatt-Ranbir Kapoor) निभाते हुए नजर आएंगे। फिल्म 9 सितंबर को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म में आलिया और रणबीर के अलावा, अमिताभ बच्चन, नागुर्जन, मौनी रॉय मुख्य भूमिका निभाएंगे। वहीं, अब दूसरे पार्ट में रणवीर की एक्स गर्लफ्रेंड Deepika Padukone की एंट्री भी हो सकती है।

ये भी पढ़ेः

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

author

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *