Times24-TV-Logo-Main

भारत में ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट BF.7 के मिले 3 मरीज, चीन समेत अन्य देशों में मचा रहा है तबाही, स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को दिया जरूरी दिशा-निर्देश

भारत में ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट BF.7 के मिले 3 मरीज, चीन समेत अन्य देशों में मचा रहा है तबाही, स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को दिया जरूरी दिशा-निर्देश

Omicron Sub Variant BF.7 In India: चीन, जापान समेत कई देशों में कोरोना से हालात बेकाबू होने के बाद भारत भी सतर्क हो गया है. देश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करने के लिए बुधवार (21 दिसंबर) को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की है. इस बैठक में कोरोना के नए वेरिएंट (Corona New Variant) को लेकर सतर्क रहने का निर्देश दिया गया.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को दी ये सलाह

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने दुनिया भर में बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनजर देश में कोरोना की स्थिति और निगरानी, नियंत्रण व प्रबंधन के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली की तैयारियों की समीक्षा की. राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को सलाह दी गई है कि वे सभी कोविड-19 पॉजिटिव मामलों के सैंपल INSACOG प्रयोगशालाओं में भेजें ताकि नए वेरिएंट की ट्रैकिंग की सुविधा मिल सके.

अभी खत्म नहीं हुआ है कोविड स्वास्थ्य मंत्री

Mansukh Mandaviya

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने विशेष रूप से आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए कोविड-19 के नए वेरिएंट के खिलाफ तैयार और सतर्क रहने के महत्व पर जोर दिया. साथ ही उन्होंने चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस और अमेरिका जैसे देशों में कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या को लेकर सतर्क रहने को कहा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा कि कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है. मैंने सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने और निगरानी मजबूत करने का निर्देश दिया है. मैं लोगों से कोविड वैक्सीन लेने का भी आग्रह करता हूं.

 

चीन वाले वेरिएंट के 3 केस भारत में मिले

चीन में कोविड-19 (Covid-19) के बढ़ते मामलों के लिए जिम्मेदार ओमीक्रोन (Omicron) के सब-वेरिएंट BF.7 के तीन मामले भारत में भी सामने आये हैं. आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर ने भारत में बीएफ.7 के पहले मामले का पता लगाया था. उन्होंने कहा कि अब तक गुजरात से दो मामले सामने आए हैं, जबकि ओडिशा से एक मामला सामने आया है.

ये भी पढ़ें- आईपीएल नीलामी में इन 2 विदेशी खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगाएगी RCB, जो दिला सकते है बैंगलोर का उसका पहला खिताब

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *