Times24-TV-Logo-Main

Kanjhawala Case में हुआ बड़ा खुलासा, आरोपियों ने जानबूझकर चलाई थी 12 किलोमीटर कार

Kanjhawala Case में हुआ बड़ा खुलासा, आरोपियों ने जानबूझकर चलाई थी 12 किलोमीटर कार

Kanjhawala Case: कंझावला केस (Kanjhawala Case) की गुत्थी सुलझने के बजाय दिन पर दिन उलझती ही जा रही है. अंजलि हिट एंड रन केस में गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिसियां पूछताछ में एक नया खुलासा किया है. आरोपियों ने यह कबूल किया है कि उन्हें पता था कि अंजलि कार के नीचे फंसी (Kanjhawala Case) हुई है. लेकिन वह उसे कार से छुड़ाने की जगह कार चलाते रहें.

आरोपियों ने जान बूझकर चलाई कार

Kanjhawala Case

कंझावला केस (Kanjhawala Case) में गिरफ्तार आरोपियों ने यह खुलासा किया है कि- उन्होंने हादसे की रात कार में लाउड म्युजिक बजाने की बात झूठ बताई थी. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें पता था कि हादसे के बाद अंजलि कार में फंसी हुई है. लेकिन उन्होंने डर की वजह से उसे नहीं छुड़ाया. वह उसके छुटने के इंतजार में कार को घुमा रहे थे. उन्हें इस बात का डर था कि अगर वह कार में फंसी अंजलि को निकालते हैं तो उनपर हत्या का केस लग जाएगा.

वहीं, आज सोमवार 9 जनवरी को सभी आरोपियों (Kanjhawala Case) को कोर्ट में पेश किया जाएगा. उनकी पुलिस रिमांड खत्म हो रही है. ऐसे में आज कोर्ट उनकी फिर से पुलिस रिमांड बढ़ा सकती है.

 

1 जनवरी की रात हुआ था हादसा

गौरतलब है कि नए साल पर शनिवार और रविवार की रात नशे में धुत्त कार सवार युवकों ने स्कूटी स्वार युवती को टक्कर मार दी. इसके साथ ही वह कार में फंसी युवती को 8 से 9 किलोमीटर तक सड़क पर घसीटते रहे. यह घटना (Kanjhawala Case) सुल्तानपुरी के कंझावाला इलाके की है. कंझावला के जोंटी गांव के पास एक राहगीर ने लड़की को कार के नीचे फंसे हुए देखा और पुलिस को इसकी जानकारी दी.

जिसके बाद उसी इलाके में पुलिस को लड़की का शव (Kanjhawala Accident) मिला. जिसके बाद लड़की को एसजीएम अस्पताल मंगोलपुरी भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे में उसकी दर्दनाक मौत को लेकर देश भर में गुस्सा का माहौल है. सभी लोग आरोपियों के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- IND vs SL 1st ODI : श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे से बाहर हो सकते हैं सूर्य कुमार यादव, इस खिलाड़ी को मिल सकती है प्लेइंग 11 में जगह

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *