Times24-TV-Logo-Main

अगर आपके पास भी है ये डिग्री तो बिना परीक्षा के ही पाएं Coal India में नौकरी, आवेदन प्रक्रिया शुरू

अगर आपके पास भी है ये डिग्री तो बिना परीक्षा के ही पाएं Coal India में नौकरी, आवेदन प्रक्रिया शुरू

Coal India Recruitment 2022: अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो एक खुशखबरी है। आज आपके लिए लेकर आए हैं, नौकरी संबंधित बड़ी खबर। दररअसल, Coal India ने मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों (Coal India Recruitment 2022) को भरने जा रही है। इसके लिए Coal India ने आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार Coal India की आधिकारिक वेबसाइट coalindia.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

Coal India में 1050 पदों की वैकेंसी

ये डिग्री है तो बिना परीक्षा के ही पाएं Coal India में नौकरी

कोल इंडिया भर्ती में इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 जून से शुरू हो गई है। Coal India की इस भर्ती (कोल इंडिया भर्ती 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 1050 पदों को भरा जाएगा। यानि युवाओं के पास नौकरी पाने का एक सुनहरा मौका है।

Coal India Recruitment 2022 में कब तक करें आवेदन 

Coal India में ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत 23 जून 2022 से शुरू हो गई है जबकि अंतिम तिथि 22 जुलाई 2022 को है।

कोल इंडिया भर्ती 2022 के लिए 1050 मैनेजमेंट ट्रेनी की बहाली की जायेगी। इसमें माइनिंग में 699, सिविल में 160, इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार में  124 जबकि सिस्टम और ईडीपी में 67 रिक्तियों को भरा जायेगा।

Coal India Recruitment 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता 

Coal India में माइनिंग के न्यूनतम 60% अंकों के साथ माइनिंग इंजीनियरिंग में BE/B.TECH/B.SC.(Engeneering) की डिग्री।

सिविल– न्यूनतम 60 प्रतिशत अंको सिविल इंजीनियरिंग में BE/B.TECH/B.SC.(Engeneering) की डिग्री।

इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार–कम से कम 60% अंकों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में BE/B.TECH/B.SC.(Engeneering) की डिग्री।

कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर इंजीनियरिंग/आईटी या एमसीए में सिस्टम और ईडीपी– न्यूनतम 60% अंकों के साथ BE/B.TECH/B.SC.(Engeneering) की डिग्री।

उम्मीदवारों की आयु सीमा 30 साल होनी चाहिए।

Coal India Recruitment 2022 के लिए आवेदन शुल्क 

Coal India के लिए सामान्य यूआर/ओबीसी (क्रीमी लेयर और नॉन-क्रीमी लेयर) / ईडब्ल्यूएस  के लिए शुल्क 1 हजार रखा गया है जबकि एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / ईएसएम उम्मीदवार / कोल इंडिया लिमिटेड और उसकी सहायक कंपनियों के कर्मचारी के लिए मात्र 180 रूपया है।

कोल इंडिया भर्ती 2022 के लिए वेतन

बता दें कि Coal India में चयनित उम्मीदवार ई-2 ग्रेड में मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में रखे जाएंगे। इस दौरान उन्हें वेतनमान 50,000-1,60,000/- रुपये प्रारंभिक मूल वेतन पर रखा जाएगा। ट्रेनिंग अवधि के दौरान 50,000/- प्रति माह दिया जाएगा।

ये भी पढ़ेः ‘भूल भुलैया 2’ के बाद बॉक्‍स ऑफिस पर धूम मचायेगी Jug Jugg Jeeyo पहले दिन होगी इतनी कमाई

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

author

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *