Petrol Diesel Price: सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल डीजल की नई कीमतें (Petrol Diesel Price) जारी कर दी है। भारतीय तेल कंपनियों ने शुक्रवार की सुबह पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) जारी कर दिए। तेल की कीमतें आज भी स्थिर रहा है। राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये जबकि डीजल 94.24 रुपये है।
श्रीगंगानगर में महंगा मिल रहा पेट्रोल
मुंबई में पेट्रोल 111.35 और डीजल 97.28 रूपये, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 डीजल 94.24 रूपये, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76 रूपये हैं। भोपाल में पेट्रोल 108.65 रुपये और डीजल 93.90 रुपये, श्रीगंगानगर में पेट्रोल 113.65 रुपये, डीजल 98.39 रुपये, अहमदाबाद में पेट्रोल 96.42 रुपये और डीजल 92.17 रुपये में (Petrol Diesel Price) बिक रहा है। जबकि अजमेर में पेट्रोल 108.85, डीजल 94.06 रुपये और रांची में पेट्रोल 99.84 रुपये, डीजल 94.65 रुपये में बिक रहा है।
21 मई को कम हुआ था एक्साइज ड्यूटी
बता दें कि देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price) में लंबे समय से बदलाव नहीं हुआ है। ऐसे में जनता को राहत मिल रही है। केंद्र की मोदी सरकार ने 21 मई को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम की थी। इससे पहले, पिछले साल नवंबर महीने में भी पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी केंद्र सरकार ने घटायी थी।
सुबह 6 बजे जारी हो जाते हैं नए रेट
गौरतलब है कि हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें (Petrol Diesel Price) जारी कर दी जाती हैं जिसके बाद सुबह 6 बजे से ही नई कीमतें लागू हो जाती है। बता दें कि पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जुड़ जाने की वजह से इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। इस वजह से पेट्रोल डीजल के दाम इतने अधिक हैं।
ऐसे जान सकते हैं पेट्रोल डीजल के रेट
बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC रोजाना सुबह 6 बजे ही नए भाव जारी कर देती हैं। कंपनी की वेबसाइट associates.indianoil.co.in/PumpLocator/ और SMS के जरिए अपने शहर में पेट्रोल डीजल की लेटेस्ट कीमतें चेक कर सकते हैं। इसके अलावा एसएमएस के जरिए घर बैठे अपने शहर के पेट्रोल व डीजल के रेट जानने के लिए मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर मैसेज कर भाव जान सकते हैं। हर शहर का कोड अलग है। शहर के कोड जानने के लिए इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेः LPG Cylinder Price: एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती, 198 रुपए हुआ सस्ता, जानिए
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।