Brahmastra Box Office Collection: इन दिनों पिछले हफ्ते रिलीज हुई रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) बॉक्स ऑफिस पर ट्रेंड कर रही है. 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘ब्रह्मास्त्र’ का बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन देखने को मिल रहा है .
फिल्म ने एक सप्ताह तक अच्छी कमाई करने में कामयाब रही है. फिल्म जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है.
दूसरे सप्ताह भी जारी है ‘ब्रह्मास्त्र’ की कमाई
वहीं, शुक्रवार को फिल्म के कलेक्शन (Brahmastra Box Office Collection) के बारे में बता करे तो इसमें इजाफा देखने को मिला है. इसके साथ ही ‘ब्रह्मास्त्र’ विकेंड में 200 करोड़ की कमाई कर इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म के मामले पर दूसरे नंबर पर है.
ब्रह्मास्त्र का ट्रेंड दूसरे शुक्रवार को भी लोगों में बना रहा. बता दें कि फिल्म का हिंदी वर्जन साउथ में भी अच्छा कर रहा है. वहीं, फिल्म के शुक्रवार को हुए कलेक्शन की बात करे तो फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को 10.25-11.25 करोड़ का बिजनेस किया. जिसके बाद उसकी कुल टोटल कमाई 181.50 करोड़ की हो गई है.
2025 में आएगा ‘ब्रह्मास्त्र’ का अगला पार्ट- अयान मुखर्जी
बता दें कि ‘ब्रह्मास्त्र’ के पहले पार्ट शिवा का बॉक्स ऑफिस पर धूम जारी है. इसके साथ ही ऑडियन्स को इसके दूसरे पार्ट देव का अभी से इंतजार है. अयान मुखर्जी ने अनाउंस किया है कि वह साल 2025 के आखिरी तक ब्रह्मास्त्र का दूसरा पार्ट रिलीज कर देंगे.
ब्रह्मास्त्र के दूसरे पार्ट में कौन सा सितारा देव के किरदार में नजर आएगा इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. वहीं, इससे संबंधित अयान मुखर्जी ने शाहरुख खान के साथ भी एक फिल्म बनाने की घोषणा की है.
जल्द 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है ब्रह्मास्त्र
बता दें कि अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) मुख्य भूमिका में है. तो वहीं, इनके अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय सहित कई बड़े स्टार शामिल हैं.
इसके साथ ही बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान भी कैमियो करते हुए नजर आएंगे. इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था तो वहीं, बॉलीवुड को भी इस फिल्म से काफी उम्मीद हैं. यदि इसी तरह बॉक्स ऑफिस पर फिल्म प्रदर्शन करने में कामयाब रहती है तो वह जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में सामिल हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- Today Gold Silver Price: सोने और चांदी की कीमतों में आई भारी गिरावट, मात्र इतने रुपये में मिल रहा है 1 तोला सोना
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।