Times24-TV-Logo-Main

Brad Hogg ने बताया धोनी और पोटिंग में से कौन है सबसे बेहतर कप्तान, इस दिग्गज को करना पड़ा था राजनीतिक चुनौतियों का सामना

Brad Hogg ने बताया धोनी और पोटिंग में से कौन है सबसे बेहतर कप्तान, इस दिग्गज को करना पड़ा था राजनीतिक चुनौतियों का सामना

Brad Hogg on MS Dhoni: विश्व क्रिकेट में जब भी महान कप्तानों का नाम लिया जाएगा तो उस लिस्ट में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का नाम जरूर शामिल होगा. दोनों ही कप्तानों ने अपनी कप्तानी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए देश के लिए कई किर्तिमान हासिल किए है. दोनों ही कप्तानों ने अपने समय में कमाल का प्रदर्शन न सिर्फ बल्ले से किया था बल्कि बेहतरीन कप्तानी से भी सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. वहीं, अब ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने एमएस धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है.

कप्तान को करना पड़ता है कई चुनौतियों का सामना

MS Dhoni, Ricky Ponting and Brad Hogg

क्रिकेट जगत में कप्तानों को मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करने के अलावा बहुत सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. इसमें टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ मतभेद कोच के साथ संतुलन और टीम में बाहरी दखलों का भी सामना करना पड़ता है. साथ ही कई बार टीम में राजनीति भी देखने को मिलती है खासकर तब जब सीनियर खिलाड़ियों की उपस्थिति में किसी जूनियर खिलाड़ी को टीम की कमान सौंप दी जाती है. वहीं, इस मामले पर ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व लैफ्ट आर्म स्पिनर और पोंटिंग के साथ क्रिकेट खेलने वाले ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने एमएस धोनी (MS Dhoni)को लेकर बड़ा बयान दिया है. हॉग का मानना है कि धोनी ने पोंटिंग से अधिक राजनीति का सामना किया है.

 

ब्रैड हॉग ने धोनी को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) और एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर बड़ा बयान दिया है. हॉग ने कहा कि- रिकी पोंटिंग के पास एक शानदार टीम थी. एमएस धोनी के पास भी एक बेहतरीन टीम थी. मेरे लिए, दोनों ने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया, दोनों का रिकॉर्ड शानदार है. हॉग ने आगे कहा, आप दोनों को अलग नहीं कर सकते हैं. मैं कहता हूं कि जितनी राजनीति पोंटिंग ने झेली है उससे कहीं अधिक धोनी ने भारतीय टीम को संभालने के दौरान झेली है, और शायद यही बात धोनी को रिकी पोंटिंग से आगे खड़ा करती है.

पोंटिंग से आगे हैं एमएस धोनी- ब्रैड हॉग

 

ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने आगे कहा, रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के साथ एक और चीज थी और वो ये थी कि उनके समय आसपास बहुत सारे क्रिकेटर थे जो वास्तव में अनुभवी थे, जो अपने रोल को जानते थें कि क्या करना है. बस पोंटिंग को मैच के दौरान कुछ कंट्रोल रखना था. तो वहीं अधिकांश खिलाड़ियों का रवैया, खिलाड़ियों का अनुशासन, खिलाड़ियों के प्लान और यह जानना कि उन्हें क्या करना है, यह कठिन था. लेकिन एमएस धोनी (MS Dhoni) ने भारतीय क्रिकेट में अधिक राजनीति का सामना किया. जो, उन्हें पोंटिंग से आगे रखती है.

ये भी पढ़ें- संत परमहंस आचार्य ने दी Shahrukh Khan को जान से मारने की धमकी, कहा- ‘जिस दिन मिलेगा जिंदा जला दूंगा’

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *