BJP target 160 sets for Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में अभी करीब डेढ़ साल का समय बचा हुआ है. हालांकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने चुनाव को लेकर अभी से तैयारियां तेज कर दी है. बीजेपी (BJP) ने लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटने के लिए गेम प्लान बनाया है और इसके लिए 160 का नया फॉर्मूला लेकर आई है. भाजपा के संगठनात्मक नेताओं ने सोमवार को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात की और चुनाव को लेकर अब तक की कवायद का जायजा लेने के साथ ही भविष्य के रोडमैप पर चर्चा की.
क्या है BJP का 160 का नया फॉर्मूला?
Lok Sabha Election 2024: BJP to focus on 160 seats | BJP ने NDA के लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटने का बनाया गेमप्लान, आया ‘160’ का नया फॉर्मूला https://t.co/3sYfHi459s
— Headlines Today News (@HeadlinestodayN) December 20, 2022
भारतीय जनता पार्टी (BJP) लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए कठिन मानी जाने वाली 160 लोकसभा सीटों का चुनाव किया है, जिसे जीतने पर पार्टी का फोकस होगा. इससे पहले पार्टी ने 144 सीटों को चुना था, जिनमें से ज्यादातर सीटों पर 2019 में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था. अब बिहार में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के साथ गठबंधन टूटने के बाद बीजेपी ने कठिन सीटों की संख्या बढ़ाकर 160 कर दिया है.
पटना और हैदराबाद में विस्तारकों के लिए प्रशिक्षण शिविर
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी (BJP) बिहार और तेलंगाना में विस्तार पर खासा जोर लगा रही है. पार्टी ने पटना और हैदराबाद में अपने ‘विस्तारकों’ के लिए दो-दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन किया है, जिनके पास लोकसभा सीट का पूर्णकालिक प्रभार है. सूत्रों ने बताया कि बिहार की बैठक 21 और 22 दिसंबर को प्रस्तावित है, जबकि हैदराबाद में 28 और 29 दिसंबर को बैठक होने की संभावना है. पटना में होने वाली बैठक में 90 लोकसभा सीटों पर ध्यान केंद्रित किए जाने की उम्मीद है, जबकि हैदराबाद की बैठक के एजेंडे में 70 सीटें हो सकती हैं.
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी का गेमप्लान
सूत्रों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (BJP) इन 160 सीटों पर मतदाताओं तक पहुंच बढ़ाने और संगठनात्मक तंत्र का विस्तार करने के लिए काम कर रही है. इसके लिए पार्टी ने बड़ी संख्या में केंद्रीय मंत्रियों को इस कवायद में शामिल करने का खाका तैयार किया है. पार्टी के शीर्ष नेता नियमित रूप से इन सीट पर पार्टी की गतिविधियों की समीक्षा भी करते हैं. जिससे लोकसभा चुनाव 2024 में इन सीटों पर बीजेपी जीत हासिल कर सके.
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।