Besharam Rang Song Controversy: बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म पठान रिलीज से पहले ही विवादों में घिरती नजर आ रही है. फिल्म के गाने ‘बेशरम रंग’(Besharam Rang) में दीपिका की ड्रेस को लेकर विरोध किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि दीपिका ने भगवा बिकिनी पहनकर हिंदू धर्म और साधु संतों का अपमान किया है. जिसको लेकर जगह-जगह पर फिल्म को बैन करने का मांग किया जा रहा है.
‘पठान’ के विरोध में उतरी हिंदू सेना
हिंदू सेना का कहना है कि फिल्म पठान में दीपिका पादुकोण ने बिकिनी पहन कर साधु संतों और राष्ट्र के रंग भगवा को ठेस पहुंचाई है. हिन्दू सेना ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह दुखद है. शाहरुख खान लगातार सनातन धर्म का मजाक उड़ाते रहते हैं. फिल्म के गाने ‘बेशरम रंग’(Besharam Rang) में दीपिका को भगवा रंग का इस्तेमाल करना क्या जरूरत थी. वहीं दीपिका की ड्रेस और एक्सप्रेशन को लेकर भी बवाल किया जा रहा है. आरोप लगाया जा रहा है कि ये सब सोची समझी साजिश है जिससे दुनिया में हिंदू और भगवा रंग को बदनाम किया जा सके.
हिंदू सेना ने सेंसर बोर्ड पर उठाए सवाल
हिन्दू सेना ने सेंसर बोर्ड पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने पूछा है कि आपका सेंसर बोर्ड इन सीनों को सेंसर क्यों नहीं करता है ऐसी फिल्में और सीन पर विशेष ध्यान रखना चाहिए. विष्णु गुप्ता ने चिट्ठी में लिखा है कि बॉलीवु़ड सनातन धर्म के खिलाफ काम कर रहा है. उनका कहना है कि फिल्म में भगवा रंग को ‘बेशरम रंग’ (Besharam Rang) कहा गया है. इसे सेंसर बोर्ड कैसे पास कर सकता है.
मध्य प्रदेश में भी फिल्म का विरोध
हिंदू सेना ने सेंसर बोर्ड से मांग की है कि जब तक फिल्म से ऐसे विवादित सीन न हटाए जाएं फिल्म ‘पठान’ के सर्टिफिकेट को रद्द किया जाना चाहिए. वहीं मध्यप्रदेश के बीजेपी नेता और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी इस फिल्म का विरोध किया है. उन्होंने ‘बेशरम रंग’ (Besharam Rang) गाने में पहनी दीपिका की भगवा बिकिनी का विरोध किया है. नरोत्तम मिश्रा का कहना कि जब तक फिल्म से ये सीन नहीं हटाए जाएंगे फिल्म को मध्यप्रदेश में रिलीज नहीं किया जाएगा. महाराष्ट्र में भी फिल्म ‘पठान’ के खिलाफ विरोध किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- 21 साल के लड़के को दादी की उम्र वाली औरत से हुआ सच्चा प्यार, शादी के बाद औरत ने कही ये बात, देखें Viral Video
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।