Times24-TV-Logo-Main

Smriti Irani ने राहुल गांधी को अमेठी से चुनाव लड़ने का दिया चैलेंज, कहा- डर के भागोगे तो नहीं, बदले में मिला ये जवाब

Smriti Irani ने राहुल गांधी को अमेठी से चुनाव लड़ने का दिया चैलेंज, कहा- डर के भागोगे तो नहीं, बदले में मिला ये जवाब

Ajay Rai statement controversy: कांग्रेस नेता अजय राय (Ajay Rai) द्वारा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को लेकर दिए गए विवादित बयान से यूपी में घमासान मचा हुआ है. दरअसल सोमवार 19 दिसंबर को अजय राय ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा था कि- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) अमेठी में आती हैं और लटके-झटके देकर चली जाती हैं. जिसको लेकर बीजेपी ने अजय राय और कांग्रेस को लेकर लगातार हमलावर रुख अपनाते हुए माफी मांगने की मांग कर रही है.

 

क्या है पूरा मामला?

इसके साथ ही अजय राय (Ajay Rai) ने मीडिया से बात करते हुए यह ऐलान किया था कि- 2024 लोकसभा चुनाव में वह बनारस से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टक्कर देंगे. वहीं, राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, अजय राय के इस बयान का स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने भी जवाब दिया है.

कांग्रेस नेता अजय राय के इस बयान के बाद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने पलटवार करते हुए कहा कि सुना है राहुल गांधी जी आपने अपने किसी प्रांतीय नेता से अभद्र तरीके से 2024 में अमेठी से लड़ने की घोषणा करवाई है, तो क्या आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूं? दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे? डरेंगे तो नहीं? इसके साथ ही ईरानी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि राहुल गांधी और उनकी मम्मी सोनिया गांधी को नए स्पीच राइटर की जरूरत है.

डंके की चोट पर चुनाव लड़ेगे राहुल गांधी- अजय राय

स्मृति ईरानी (Smriti Irani)  के इस पलटवार के बाद अजय राय (Ajay Rai) ने एक बार फिर जवाब दिया है. उन्होंने स्मृति ईरानी के जवाब में कहा कि बिल्कुल राहुल गांधी 2024 में अमेठी से चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे. उन्होंने आगे कहा कि मैं महिलाओं का सम्मान करता हूं. मेरा उदेश्य किसी का अपमान करना नहीं है. मेरे कहने का मतलब है कि उनके कार्यकाल में अमेठी की जनता को कुछ नहीं मिला. यह कहते हुए राय ने दावा किया कि गांधी परिवार के कई सदस्यों ने अमेठी की सेवा की है और वह परिवार वहां से हटेगा नहीं. राहुल गांधी डंके की चोट पर अमेठी से चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे.

ये भी पढ़ें- BJP ने लोकसभा चुनाव 2024 को जीतने के लिए तैयार किया बड़ा गेमप्लान, फॉर्मूला 160 के तहत तीसरी बार केंद्र में सत्ता बनाने पर नजर

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *