Times24-TV-Logo-Main

68th National Film Awards में अजय और सूर्या को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, एक क्लिक में देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट

68th National Film Awards में अजय और सूर्या को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, एक क्लिक में देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट

68th National Film Awards Function: आज महीने की अंतिम तारिख को 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (68th National Film Awards) समारोह का आयोजन किया गया है. इस दौरान फिल्म और अभिनेताओं को उनके शानदार अभिनय के लिए सम्मानित किया जा रहा है. बता दें कि कोरोना के कारण दो साल के अंतराल के बाद नेशनल फिल्म अवॉर्ड का आयोजन किया जा रहा है.

सोरारई पोटारू को बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड

तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर सोरारई पोटारू

बता दें कि 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (68th National Film Awards) समारोह में साउथ एंव बॉलीवुड की फिल्मों को भी बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया जाएगा. इसमें साल 2020 की फिल्में भी शामिल होंगी. बता दें कि इस बार बॉलीवुड की बजाय साउथ की फिल्मों का नेशनल अवॉर्ड में काफी बोलबाला दिखाई दे रहा है. सूर्या की फिल्म ‘सोरारई पोटारू’ को साल की बेस्ट फीचर फिल्म से सम्मानित किया जाएगा. वहीं, अजय देवगन की फिल्म ‘तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर’ को साल 2020 के लिए बेस्ट पापुलर फिल्म का अवॉर्ड मिलेगा.

आशा पारेख को दादा साहेब फाल्के

आशा पारेख
68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (68th National Film Awards) में अजय देवगन और सूर्या को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. साल की बेस्ट फिल्म का खिताब जीतने वाली फिल्म में शानदार अभिनय के लिए उन्हें यह अवॉर्ड मिला है. इसके साथ ही बीते जमाने की खूबसूरत अभिनेत्री आशा पारेख को भी ‘दादा साहेब फाल्के’ अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि 68वें फिल्म फेस्टिवल विनर्स का एलान जुलाई में कर दिया गया था.

68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में विजेताओं की लिस्ट

बेस्ट पापुलर फिल्म- तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर
बेस्ट फीचर फिल्म- सोरारई पोटरू (तमिल)
बेस्ट एक्टर- अजय देवगन (ताण्हाजी: द अनसंग वॉरियर) और सूर्या (सोरारई पोटरू)
बेस्ट हिन्दी फिल्म- तुलसीदास जूनियर (आशुतोष गोवारिकर)
बेस्ट डायरेक्टर- केआर सचिदानंदन (मलयालम फिल्म एके अय्यप्पनम कोशियुम के लिए)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (गीत)- थमन एस (अला वैकुंठपुरमुलु)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (बैकग्राउंड म्यूजिक)- जीवी प्रकाश (सोरारई पोटरू)
बेस्ट नॉन-फीचर फिल्म- एना की गवाही (डांगी)

बेस्ट एक्ट्रेस- अपर्णा बालमुरली (सोरारई पोटरू)
बेस्ट गीतकार- मनोज मुन्तशिर (सायना)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- बीजू मेनन (अय्यप्पनम कोशियुम)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- लक्ष्मी प्रिया चंद्रमौली (शिवरंजिनियम इनुम सिला पेंगलम)
बेस्ट बुक ऑन सिनेमा- द लॉन्गेस्ट किस- किश्वर देसाई इसके लेखक हैं.
बेस्ट नरेशन ‘वॉयस ओवर’ अवॉर्ड- शोभा थरूर श्रीनिवासन- फिल्म ‘रैप्सोडी ऑफ रेन- मॉनसून ऑफ केरल’ के लिए
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- विशाल भारद्वाज (1232 किलोमीटर के लिए)
बेस्ट तेलुगु फिल्म- कलर फोटो
बेस्ट तमिल फिल्म- शिवरंजिनियुम इनुम सिला पेंगलु
बेस्ट कन्नड़ फिल्म- डोलु
मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट- मध्य प्रदेश
मोस्ट फिल्म फ्रेंडली (विशेष उल्लेख)- उत्तराखंड और यूपी
बेस्ट फिल्म ऑन सोशल इस्यू- जस्टिस डिलेड बट डिलिवर्ड और थ्री सिस्टर्स को संयुक्त रूप से दिया जाता है.

ये भी पढ़ें- Today Gold Price: सोने के कीमतों में आई भारी गिरावट, जानिए आपके शहर में क्या है 10 ग्राम खरे सोने का दाम

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *