BCCI Review Meeting: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी खतरें में नजर आ रही है. नए साल पर बीसीसीआई टीम इंडिया के भविष्य को लेकर एक बड़ा फैसला किया है. बीसीसीआई ने कल 1 जनवरी 2023 को रिव्यू मीटिंग की. इस मीटिंग में भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 वर्ल्ड में हालिया प्रदर्शन समेत खिलाड़ियों के चोट की समस्या को लेकर चर्चा की गई. मीटिंग से एक बड़ा अपडेट सामने यह आया है कि टी20 फॉर्मेट से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी छिन सकती है.
रोहित की कप्तानी को खतरा नहीं
वनडे और टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी को फिलहाल कोई खतरा नहीं है. पीटीआई की एक रिपोर्ट में बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से यह बात कही गई है. सूत्रों के अनुसार बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों ने पारंपरिक फॉर्मेट में उनकी कप्तानी में कुछ असंतोषजनक नहीं लगा है. ऐसे में तय है कि रोहित टेस्ट और वनडे में टीम इंडिया की कमान संभालते रहेंगे. बता दें कि रविवार को मुंबई में हुए मीटिंग में कप्तान रोहित, हेड कोच राहुल द्रविड़, और चेतन शर्मा ने बीसीसीआई सचिव जय शाह द्वारा बुलाई गई समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया था.
आईसीसी की 2 ट्रॉफी जीतने का है मौका
भारत के पास इस साल यानी 2023 में आईसीसी की एक नहीं बल्कि 2-2 ट्रॉफी जीतने का मौका है. फिलहाल बोर्ड का फोकस भी इसी पर है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जून में होना है जिसमें भारत के पहुंचने की उम्मीदें काफी प्रबल हैं. इसके अलावा भारत की मेजबानी में इसी साल वनडे वर्ल्ड कप भी होना है. इस रिपोर्ट से यह साफ है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दोनों ही टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी संभालते नजर आएंगे. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बैठक के बाद कहा, ‘बीसीसीआई ने 20 खिलाड़ियों का चयन किया है जिन्हें 50 ओवरों के विश्व कप तक रोटेट किया जाएगा.’
हार्दिक बन सकते हैं टी20 के कप्तान
आपको बता दें कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के रूप में भारतीय टीम को 20 क्रिकेट फॉर्मेट का नया कप्तान मिल सकता है. गौरतलब है कि भारत को श्रीलंका (Ind vs SL) के खिलाफ 3 जनवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए उन्हें कप्तान चुना गया है. इसके साथ ही इस फॉर्मेट से नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है.
ये भी पढ़ें- Today Gold Silver Price: नए साल पर सोने और चांदी की कीमतों का दाम स्थिर, जानें कितने में मिल रहा है 1 तोला खरा सोना?