Digvijay Singh on Mohan Bhagwat: कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) को लेकर बड़ा बयान दिया है. दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का ही असर है कि संघ के प्रमुख मोहन भागवत मदरसा और मस्जिद जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है. दिग्विजय ने आगे कहा कि- कुछ दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ‘टोपी’ पहननी शुरू कर देंगे.
मस्जिद जाने लगे मोहन भागवत- दिग्विजय सिंह
दरअसल कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) मध्य प्रेदश में भारत जोड़ो यात्रा की आयोजन कमेटी के प्रमुख हैं. राहुल गांधी के नेतृत्व में निकली कांग्रेस यात्रा कुछ दिनों में मध्य प्रदेश पहुंचेगी. जिसके तैयारियों की समीक्षा के लिए दिग्विजय सिंह पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि- “भाजपा इन दिनों आलोचना के लिए खासकर राहुल गांधी को इसलिए चुन रही है, क्योंकि उनकी भारत जोड़ो यात्रा के एक महीने के भीतर मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) मदरसा और मस्जिद जाने लगे हैं.
मोदी भी पहनने लगेंगे टोपी- दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने आगे कहा कि- थोड़े ही दिनों में मोदी भी टोपी पहनने लगेंगे.” कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब और अन्य देशों में तो ‘टोपी’ पहनते हैं, लेकिन वह भारत लौटने के बाद सिर पर ‘टोपी’ नहीं लगाते.दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने इस दौरान भारत जोड़ो यात्रा की तारिफ की. उन्होंने यह दावा किया कि-सात सितंबर से कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा का दो महीने के भीतर इतना असर हो गया है कि संघ के एक बड़े नेता को कहना पड़ा कि देश के गरीब लोग और गरीब तथा अमीर लोग और अमीर होते जा रहे हैं. दिग्विजय ने कहा, “आप देखिएगा, जब यह यात्रा अपने आखिरी मुकाम श्रीनगर पहुंचेगी, तब क्या होता है.”
‘आप’ और ओवैसी को बताया बीजेपी की बी टीम
गुजरात चुनाव को लेकर दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान#Digvijaysingh #BharatJodaYatra #Congress #politics #MadhyaPradesh #MPNews #AmarUjala #AmarUjalaNews #amarujalamphttps://t.co/0q0OF62nQN pic.twitter.com/H5bfhAa8GV
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) November 16, 2022
वहीं, गुजरात विधानसभा चुनाव में आप और एआईएमआईएम की सक्रियता को लेकर दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने कहा कि- वह कई वर्षों से यह कह रहे हैं कि ये दोनों ही पार्टियां संघ की ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ परिकल्पना का हिस्सा और ‘भाजपा की बी टीम’हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि-दोनों पार्टियां सिर्फ अन्य दलों के वोट काटने के लिए चुनाव लड़ती हैं, ताकि भाजपा को मदद मिल सके.
ये भी पढ़ें- Shraddha Murder Case: पुलिस को मिली नार्को टेस्ट की परमिशन, आफताब ने वेबसीरीज देखकर किए थे श्रद्धा के 35 टुकड़े