IPL 2023 CSK Retention: कोच्चि में 25 दिसंबर को आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन होने वाला है. जिसके लिए फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेन और रिलीज किए गए सभी खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट बीसीसीआई को सौंप दी है. यदि आईपीएल के सबसे पसंदीदा टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की बात की जाए तो. एम.एस. धोनी के नेतृत्व में चेन्नई भी इस बार आईपीएल 2023 में बड़े बदलाव करने वाली है. चेन्नई ने वेस्टइंडिज के दिग्गज ड्वेन ब्रावों को रिलीज कर बड़े बदलाव का संकेत दिया है.
चेन्नई ने छोड़ा ब्रावों का साथ
IPL 2023 All Teams Squad After Retention#IPL2023 #IPLAuction #csk pic.twitter.com/ZqknOM4VjO
— tosskingrajveer (@tosskingrajveer) November 16, 2022
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2023 से पहले टीम के तीन विदेशी खिलाड़ियों को रिलीज किया है जिसमें सबसे बड़ा नाम ड्वेन ब्रावो हैं. ब्रावो को चेन्नई लेजेंड के रूप में जाना जाता है, लेकिन अब वह येलो जर्सी में खेलते हुए नहीं नजर आएंगे. वहीं, 37 साल के अंबाती रायडू को रिटेन करते हुए चेन्नई (CSK) ने उनपर भरोसा दिखाया है. पिछले सीजन खेलने वाली टीम के उन अधिकतर खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है जिनसे अगले कुछ साल तक लगातार सेवा ली जा सकती है. वहीं, रॉबिन उथप्पा ने आईपीएल 2022 के बाद संन्यास ले लिया था.
चेन्नई द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ी
ड्वेन ब्रावो, एडम मिल्ने, क्रिस जॉर्डन, नारायण जगदीशन, सी. हरि निशांत, के भगत वर्मा, केएम आसिफ, रॉबिन उथप्पा (रिटायर)
चेन्नई द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी
एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, डेवोन कोन्वे, मोईन अली, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, अंबाती रायडू, ड्वेन प्रिटोरियस, महीश तीक्षाणा, प्रशांत सोलंकी, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, राजवर्धन हंगरगेकर, मिचेल सैंटनर, मथीसा पाथीराना और सुभ्रांशू सेनापति.
नीलामी में बल्लेबाजों पर बोली लगा सकती है चेन्नई
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पास अब पर्स में 20.45 करोड़ रूपये की राशी बची है. ऐसे में चेन्नई आईपीएल के मिनी ऑक्शन में दो विदेशी प्लेयर के साथ मध्यक्रम के लिए बल्लेबाजों पर दाव लगाती नजर आएगी. चेन्नई के पास इस समय अच्छे ओपनर्स हैं. लेकिन उसे मध्यक्रम में अंबाती रायडू के अलावा कुछ और बैकअप की जरूरत होगी. वहीं, दो विदेशी खिलोड़ियों की जगह चेन्नई एक धाकड़ ऑलराउंडर को टीम में शामिल करना चाहेगी.
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।