Times24-TV-Logo-Main

PAK vs NZ: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल, यहां देखें लाइव मैच और उससे जुड़ी सारी अपडेट्स

PAK vs NZ: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल, यहां देखें लाइव मैच और उससे जुड़ी सारी अपडेट्स

T20 World Cup 2022 PAK vs NZ: ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा टी20 वर्ल्डकप 2022 अब अंतिम चरण में हैं. कल 9 नवंबर बुधवार को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाना है. जो भारतीय समयानुसार 1: 30 बजे सिडनी के क्रिकेट ग्राउंड में होगा. जहां दोनों टीमों की नजर सेमीफाइनल में जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाने पर होगी. ऐसे हम आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मैच से जुड़े सभी अपडेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

न्यूजीलैंड का प्रदर्शन

T20 World Cup 2022 ENG vs NZ:

यदि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में न्यूजीलैंड के प्रदशर्न पर नजर डाले तो, उसने टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेले. जिसमें से उसे 3 मैचों में जीत हासिल हुई है. वहीं, 1 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा. जबकि 5 मैचों में से एक मैच बारिश की वजह से बिना किसी नतीजा का रहा. इस तरह वह 7 अंकों के साथ फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे. टीम के प्रदर्शन की बात करे तो, न्यूजीलैंड के सभी खिलाड़ियों ने अब तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. अब उनकी नजर कल सेमीफाइनल में पाकिस्तान (PAK vs NZ) को हराकर फाइनल में जगह बनाने पर होगी.

पाकिस्तान का प्रदर्शन

पाकिस्ताना क्रिकेट टीम

वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के प्रदशर्न पर नजर डाले तो, उसकी शुरुआत सहीं नहीं रहीं. टूर्नामेंट के शुरुआती दो मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद शायद ही किसी को यह उम्मीद थी कि पाकिस्तान की टीम भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. लेकिन अंत के 3 मैचों में पाकिस्तान की टीम ने जीत हासिल कर टूर्नामेंट में जगह बनाए रखा. वहीं, पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर ये है कि उनके प्रमुख गेंदबाज शाहिन अफरीदी फॉर्म में लौट चुके हैं. वहीं, कप्तान बाबर आजम का ऑउट ऑफ फॉर्म टीम के लिए चिंता का सबब बना हुआ है. कल न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टीम (PAK vs NZ) अपने पीछले प्रदर्शन को भूलाकर आगे बढ़ना चाहेगी.

सिडनी के क्रिकेट ग्राउंड में होगा मुकाबला

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच खेला जाने वाला टी20 वर्ल्ड कप 2022 पहला सेमीफाइनल मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. भारतीय समयनुसार यह मैच दोपहर के 12:30 बजे शुरू होगा. टॉस 1 बजे होगी. जबकि 1:30 बजे मैच की पहली गेंद डाली जाएगी.

 

यहाँ देखे मैच का लाइव प्रसारण

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क डिज्नी पल्स हॉटस्टार

भारत में टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लाइव प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. ऐसे में इस मुकाबले (PAK vs NZ) का लाइव प्रसारण आप आप स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न नेटवर्क्स पर उठा सकते हैं, वहीं मोबाइल या लैपटॉप पर इस मैच को देखने के लिए आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लॉगइन कर सकते हैं.

टी20 विश्व कप 2022 के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड

T20 World Cup 2022

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद हारिस, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद.

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टिम साउदी, ईश सोढ़ी, मिचेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, मार्टिन गप्टिल, लॉकी फर्ग्यूसन, डेवोन कॉन्वे, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट और फिन एलन.

ये भी पढ़ें- प्रकाश पर्व पर रिलीज होते ही ट्रेंड हुआ सिद्धू मूसेवाला वाला का नया Song ‘Vaar’, कुछ ही घंटों में मिले इतने लाख व्यूज

लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे FacebookTwitterऔर Linkedin से जुड़ें।

अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *