Amou Haji Death: दुनिया के सबसे गंदे आदमी ईरान के अमौ हाजी (Amou Haji) का निधन हो गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार 60 साल बाद नहीं नहाने की वजह से वे बीमार हो गए थे. जिसके कारण रविवार 23 अक्टूबर को उनकी मौत हो गई है. हाजी साउथ ईरान के डेगाह गांव में रहते थे. खबरों की माने तो वह बीमार पड़ने की डर से स्नान नहीं करते थे. उनका यह मानना था कि साबुन और पानी का ज्यादा इस्तेमाल करने उन्हें बीमार कर देता है.
जबरदस्ती नहलाने के कुछ दिनों बाद मौत
Iranian Amou Haji, 94, died on Sunday. Famous for not taking a bath for 60 years, eating porcupine and smoking cow dung. He allegedly took a shower before his death. Of course, taking a bath is not necessary, but you can dry clean it. RIP pic.twitter.com/Bs3ol0I2wa
— 番外联邦 🇺🇦 (@dsbxtw9991) October 25, 2022
बता दें कि पिछले दिनों अमौ हाजी (Amou Haji) का सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हुई थी. जिसमें आस-पास के गांव के कुछ लोगों ने उन्हें जबरदस्ती नहला दिया. जिसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई. वहीं, नहलाने के कुछ दिनों बाद रविवार 23 अक्टूबर को उनका निधन हो गया. गौरतलब है कि अमौ हाजी को इसलिए गंदा आदमी कहा गया क्योंकि ये ईंट की झोपड़ी में अकेले रहते थे. कई सालों तक नहीं नहाने की वजह से उनके स्किन का रंग गंदगी से काला पड़ गया था. खाने के लिए वो सड़ा हुआ मांस और गंदा पानी पीते थे.
अमौ हाजी पर 2013 में बनाई गई थी डॉक्यूमेंट्री
YOU COULDN'T MAKE IT UP #WorldsDirtiestMan
Amou Haji, The Iranian Known As The 'World's Dirtiest Man' And Who Hadn't Washed For over 65 Years, Has Died At The age of 94. He Fell Seriously Ill After Villagers Forced Him To Take A Shower Resulting In His Death Within Days. #IRNA pic.twitter.com/7vaEQfGxf2— TONYINBHAM (@TT0121) October 25, 2022
कहा जाता है कि जब अमौ हाजी (Amou Haji) युवा थे. उस समय उन्हें किसी बात का सदमा लग गया था. जिसके बाद उनकी पूरी जिंदगी जिने की स्टाइल ही बदल गई. 2014 में ‘तेहरान टाइम्स’ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक हाजी फ्रेश खाना न खाने बजाए सड़क किनारे मरने वाले जानवरों को खाते थे. जानवरों के मल से भरे पाइप से धूम्रपान करते थे. बता दें कि साल 2013 अमौ हाजी (Amou Haji) की जिंदगी पर आधारित शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘द स्ट्रेंज लाइफ ऑफ अमौ हाजी’ बनाई गई थी.
ये भी पढ़ें- Gujarat Assembly Election 2022: आम आदमी पार्टी ने जारी की 22 उम्मीदवारों की 8वीं लिस्ट, जानें किसे कहा से मिला टिकट?
लेटेस्ट न्यूज पढ़ें और अपडेट रहें, ताजा हिंदी खबरों के लिए हमारे Facebook, Twitter, और Linkedin से जुड़ें।
अपने मोबाइल पर सीधे लेटेस्ट खबर पाने के लिए इस नंबर +91-9899909957 को सेव करें और Start व्हाट्सअप मैसेज करें।