Tunisha Sharma Death Case: छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) के सुसाइड के जरिए मौत को गले लगाना हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है. शनिवार को इस 20 वर्षीय टीवी एक्ट्रेस ने सीरियल के सेट पर खुद को फांसी के फंदे पर लटका लिया था. इस बीच हर कोई तुनिषा शर्मा की की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का बेशब्री से इंतजार कर रहा था. इस बीच तुनिषा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कई अहम सवालों से पर्दा उठ गया है. मालूम हो कि इस मामले को लेकर पुलिस ने तुनिषा शर्मा के एक्स बॉयफ्रेंड शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammed Khan) को भी हिरासत में ले लिया है.
प्रेंग्नेंट नहीं थीं तुनिषा शर्मा
Tunisha Sharma की Postmortem Report में हुए कई बड़े खुलासे #tunishasharma #postmortemreport #sucide pic.twitter.com/kEpzx3E8ay
— Dainik Jagran (@JagranNews) December 25, 2022
पिछले तीन दिन तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) को लेकर कोई न कोई अपडेट सामने आ रही है. तुनिषा शर्मा की सुसाइड की खबर सामने आने के बाद हर तरफ ये बज बन गया कि ये टीवी एक्ट्रेस मां बनने वाली थी. ऐसे में तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इस अफवाह को खंडन किया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया कि तुनिषा शर्मा प्रेग्नेंट नहीं थी. न ही तुनिषा शर्मा के शरीर पर किसी भी तरह के कोई चोट या खरोंच के निशान नहीं मिले हैं.
एक्ट्रेस की मौत दम घुटने से (फांसी लगने पर) से हुई है. इस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से उस अहम सवाल से भी पर्दा उठ गया है, जो ये बताता है कि तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की मौत हत्या नहीं बल्कि आत्महत्या थी. मालूम हो कि तुनिषा के निधन के बाद 25 दिसंबर देर करीब 1:30 बजे मुंबई के जेजे हॉस्पिटल में तुनिषा शर्मा का पोस्टमॉर्टम हुआ. इस दौरान करीब 4-5 डॉक्टर भी मौजूद रहे और इस पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी भी की गई.
एसीपी चंद्रकांत जाधव प्रेस कॉन्फ्रेंस
TV actor Tunisha Sharma death case: Tunisha Sharma's co-star & accused Sheezan Khan sent to 4-day police custody by Vasai court in Mumbai. pic.twitter.com/0y55NcQ2LC
— ANI (@ANI) December 25, 2022
बता दें कि तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) सुसाइड केस में रविवार 25 दिसंबर को वालीव पुलिस स्टेशन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान एसीपी चंद्रकांत जाधव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- पोस्टमॉर्टम में डेथ ड्यू टू हैंगिंग (फांसी लगाकर) साफ है. लव जेहाद जैसी बात अभी सामने नहीं आई है. जरूरत पड़ी तो क्राइम सीन को री क्रिएट किया जा सकता है. जून 2022 से इस सीरियल की शूटिंग चल रही थी. शीजान मोहम्मद और तुनिषा में दोस्ती थी, ब्रेकअप हो गया था. ब्रेकअप होने के बाद तुनिषा ने तनाव में आत्महत्या की. अभी जांच चल रही है और आत्महत्या की सही वजह पता लगाई जा रही है. पुलिस ने शीजान के लिए 7 दिन की रिमांड मांगी थी. 4 दिन की रिमांड मिली है.